Danish Kaneria. (Photo by RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images)
दिनेश कनेरिया (Danish Kaneria) अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोल दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पाकिस्तान बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाया है। इससे पहले भी कनेरिया पीसीबी पर भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं।
दरअसल, पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक लिस्ट शेयर की, जिसमें दानिश कनेरिया का नाम शामिल नहीं है। वहीं दानिश कनेरिया ने एक्स/ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दुस्साहस तो देखिए। मैंने ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों में 24 विकेट लिए लेकिन उन्होंने मेरा नाम सूची से हटा दिया। मेरे साथ सरासर भेदभाव का जीता जागता उदाहरण।’
Just look at the audacity of Pakistan Cricket Board. I took 24 wickets in 5 matches in Australia but they removed my name from the list. The living example of sheer discrimination against me. pic.twitter.com/HhkamhdFMc
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) December 23, 2023
उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। इससे पहले भी दानिश ने पाकिस्तान क्रिकेट में भेदभाव को लेकर काफी बातें की हैं। दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 261 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने 18 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में
पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैंचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में उसे 360 रनों की करारी हार से शिकस्त मिली है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ आखिरी जीत 1995 में दर्ज की थी। इसके अलावा, मेहमान टीम चोट की समस्या से भी जूझ रही है। तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और स्पिनर नौमान अली पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सरफराज अहमद, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल, साजिद खान, अबरार अहमद।