BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस बार आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी की निगाहें विदेशी तेज गेंदबाजों के ऊपर जरूर होगी

इस बार आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी की निगाहें विदेशी तेज गेंदबाजों के ऊपर जरूर होगी

#image_title

Mo Bobat (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने आरसीबी इन्नोवेशन लैब के लीडर्स मीट इंडिया में इस शानदार खेल के हितधारकों के सामने आगामी आईपीएल नीलामी के लिए टीम की योजना को लेकर बड़ा खुलासा किया।

मो बोबट ने कहा कि आगामी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी कई शानदार खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो काफी बेहतरीन है और हमारा टॉप ऑर्डर भी बहुत ही मजबूत है। हमने योजना के तहत खिलाड़ियों को रिलीज किया था और अब उनकी जगह और भी शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।

कैमरून ग्रीन के आने से हमारा मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत हो गया है और हम अपने इस फैसले से काफी खुश है। मोहम्मद सिराज भी हमारी टीम का हिस्सा है लेकिन अब हमें उनके साथ देने वाले गेंदबाजों को टीम में शामिल करना पड़ेगा। हमें गेंदबाजी विकल्प ढूंढ़ने होंगे जिसमें विदेशी खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। हमारे पास लोकल स्पिनर्स भी है और इसी वजह से हमारी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इन लोकल स्पिनर्स को पिछले एक से दो सालों में मौके भी दिए गए हैं और अब उन्हें टीम को अच्छी तरह से आगे ले जाना होगा।’

मैं लंबे समय के प्रोजेक्ट के लिए यहां पर सबके साथ हूं: मो बोबट

मो बोबट ने आगे कहा कि, ‘जब हमने आरसीबी इन्नोवेशन लैब की शुरुआत की थी तब हम यही चाहते थे कि मैदान के अंदर और बाहर हमारी कई अच्छे खिलाड़ियों से मुलाकात होगी। सभी लीडर्स ने अपना ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छी तरह से बनाया है और मैं इस चीज से खुश हूं कि आरसीबी ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

मैं यहां पर एक लंबे समय के प्रोजेक्ट के लिए हूं। हमारी टीम काफी मजबूत है। कई सीनियर खिलाड़ी भी हमारे साथ है जिनके अनुभव मिलने से टीम और भी मजबूत होगी। विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक की यह सभी के पास काफी अनुभव है। फाफ डु प्लेसिस जैसा शानदार खिलाड़ी हमारी टीम की कप्तानी कर रहा है। अब हमारी यही सोच है कि अच्छा प्रदर्शन करें और सभी लोगों को खुश रखें। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना है और मुकाबले जीतने है।’

Exit mobile version