
Salil Ankola (Photo Source: X)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का शुक्रवार (4 अक्टूबर) को पुणे निधन हो गया। सलिल की मां माला अंकोला का शव उनके घर पर पाया गया। उनकी मां की उम्र 77 साल थी। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शुरुआती जांच के मुताबिक सलिल के मां के गर्दन पर घातक चोट लगी है, जो माना जा रहा है कि उन्होंने खुद ही लगाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू का इस्तेमाल किया गया था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माला शुक्रवार को अपने फ्लैट में मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी और घटना की जानकारी हुई।’’
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने कहा कि, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।’’ गिल ने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं। 56 वर्षीय सलिस ने अपनी मां की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”गुड बाय मां।”
सचिन तेंदुलकर के साथ सलिल अंकोला ने किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू
मध्यम तेज गेंदबाज रहे सलिल ने 1989 से 1997 तक कुल 21 इंटरनेशनल मैच खेले। वह एक टेस्ट के अलावा 20 वनडे मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें क्रमश: दो और 13 विकेट चटकाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उसी मैच में अपना डेब्यू किया था। सलिल ने क्रिकेट के बाद बॉलीवुड फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।
अंकोला ने सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे सीरियल में काम किया था। संजय दत्त अभिनीत कुरुक्षेत्र के जरिए उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पिता (2002), चुरा लिया है तुमने (2003) जैसी मूवी में भी काम किया। साल 2006 में बिग बॉस के शुरुआती सीजन में भी सलिल अंकोला ने भाग लिया था।
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद
19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

