Rahul Dravid. (Image Source: BCCI/ICC)
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में हुए पांचवें टेस्ट मैच के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हुई। 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर, टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।
तो वहीं यह भारत में ‘बैजबाॅल’ ब्रांड का आक्रामक क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बड़ी हार है। हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को अपने नाम करने के बाद पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड भारत से पिछड़ी हुई नजर आई।
साथ ही भारत के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि उनकी टीम को एक बेहतर टीम से हार मिली है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बड़ा बयान सामन आया है। द्रविड़ का कहना है कि इस टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
भारत की जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद राहुल द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- सच कहूं तो मुझे सीरीज जीतने पर गर्व है। हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में पिछड़ने के बाद यह थोड़ा निराशाजनक था। लेकिन इस जीत का श्रेय उन सभी खिलाड़ियों को जाता है, जिन्होंने शानदार वापसी की। पहला मैच हारने के बाद हमने विश्वास नहीं खोया, क्योंकि हमारे पास प्रतिस्पर्था के लिए स्किल और टैलेंट था।
द्रविड़ ने आगे कहा- एक नई टीम को देखकर अच्छा लगा। इस टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं हैं, बल्कि हमें इस सीरीज के दौरान प्रोफेशनल लोगों के रूप में एक काफी अच्छा ग्रुप मिला है। हम हर समय उनसे सीख रहे हैं, रोहित शर्मा के साथ काम करना शानदार रहा है। मुझे लगता है कि वह एक शानदार लीडर है। नए खिलाड़ी उसकी ओर देखकर आकर्षित होते हैं, जो देखना शानदार है।