BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस खूबसूरत बला के अंडर काम करेगी PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान; पढ़िए पूरी खबर

इस खूबसूरत बला के अंडर काम करेगी PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान; पढ़िए पूरी खबर

इस खूबसूरत बला के अंडर काम करेगी PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान; पढ़िए पूरी खबर

Ali Tareen and Hijab Zahid. (Image Source: ESPNCricinfo)

पाकिस्तान क्रिकेट में इतिहास रचा जाने वाला है, क्योंकि अब पुरुष प्रधान खेल में एक महिला के अंडर पूरी टीम काम करने वाली हैं। जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब एक महिला, वो भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर न होते हुए भी, महाप्रबंधक की भूमिका निभाएगी।

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान एक महिला को महाप्रबंधक नियुक्त करने वाली पहली टी-20 फ्रेंचाइजी बनने के लिए तैयार है। ESPNCricinfo के अनुसार, मुल्तान सुल्तान फ्रेंचाइजी हैदर अजहर की जगह प्रतिभाशाली पत्रकार हिजाब जाहिद को महाप्रबंधक नियुक्त करने जा रही है।

इस तरह 28 वर्षीय हिजाब जाहिद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की सबसे युवा महाप्रबंधक बन जाएगी। आपको बता दें, PSL 2021 विजेता मुल्तान सुल्तान का नियंत्रण आगामी सीजन से पूरी तरह से अली तरीन के हाथ होगा, क्योंकि फ्रेंचाइजी के सह-मालिक आलमगीर तरीन का पिछले महीने निधन हो गया।

कौन हैं हिजाब जाहिद?

हिजाब जाहिद वर्तमान में ग्रासरूट क्रिकेट की निदेशक हैं, और इस पद पर वह इस साल की शुरुआत से काम कर रही हैं। जाहिद के पास हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री है, और इससे पहले वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए मीडिया मैनेजर के रूप में काम कर चुकी हैं।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: पाकिस्तान लेग के मुकाबलों, स्टेडियम टिकट की कीमत और ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जाने सब कुछ

इस बीच, अली तरीन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा कि जाहिद “सभी PSL टीमों में सबसे योग्य महाप्रबंधक” हैं। वह आगामी PSL की शुरुआत से पहले तीन महिला कोचों को नियुक्त कर फ्रेंचाइजी में लैंगिक समानता स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

‘अपने तरीके से काम करूंगी’

वहीं दूसरी ओर, हिजाब जाहिद ने हैदर अजहर की तारीफ करते हुए उन्हें “वन-मैन आर्मी” बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका काम करने का तरीका अलग होगा, और वह PSL मैचों के दौरान डगआउट में नजर आ सकती हैं। जाहिद ने कहा उसे अभी बहुत कुछ सीखना है।

Exit mobile version