South Africa. (Photo Source: Getty Images)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज यानी 5 सितंबर को अपनी टीम की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टेम्बा बावुमा को वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यही नहीं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। इनमें से ही एक खिलाड़ी है अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक। क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई शानदार मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि क्विंटन डी कॉक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज यानी 5 सितंबर को ही की। बता दें, पिछले काफी समय से क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ भी कई मैचों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि पिछले काफी समय से ऐसा देखा गया है कि क्विंटन डी कॉक फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में ज्यादा समय बिता रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन।
सबसे अच्छी बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डेविड मिलर भी दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे जिनके पास काफी अनुभव है। इसके अलावा इस समय फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को भी टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों के रूप में टीम के पास कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे है। स्पिनर्स में केशव महाराज और तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया है।