Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज रिटेन कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी।
लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी की। पांचवें टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीं इंग्लैंड की मंशा सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की होगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैनचेस्टर में हार को हार पैट कमिंस ने कही यह बात
पैट कमिंस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतवाया। लेकिन सफलता के बावजूद पैट कमिंस का कहना है कि एक कप्तान के तौर पर अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मैनचेस्टर टेस्ट में टीम का माहौल उतना शांत था जितना होना चाहिए था।
पैट कमिंस ने क्रिकबज पर बात करते हुए बताया, ‘एक ग्रुप के रूप में हम जिस बारे में बात करते हैं वह है शांत वातावरण। यह मैदान के बाहर भी है लेकिन मैदान पर भी उस दृष्टि से हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था और वह मेरी गलती है यह किसी और की नहीं है।’
हम एशेज जीतने आए हैं- पैट कमिंस
पैट कमिंस ने आगे इस बात पर भी जोर दिया है इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया का गेम प्लान खराब नहीं हुआ है। और पूरी टीम पांचवां टेस्ट जीतने की पूरी कोशिश करेगी। पैट कमिंस ने आगे बात करते हुए कहा, ‘यदि हम इससे जीतते हैं और आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह वास्तव में यहां एक अविश्वसनीय दौरा रहा है। हमने पांच मैच खेले हैं।’
‘हमने तीन जीते हैं और केवल एक हारा है। यह पहले से ही एक शानदार दौरा है। कुछ लोगों के लिए खिताब जीतना अहम है क्योंकि आप नहीं जानते कि उन्हें ऐसा करने का एक और मौका मिलेगा या नहीं। इसलिए हमने पूरे समय कहा है कि हमारा लक्ष्य यहां आना और एशेज जीतना है और यह हमारे सामने अवसर है।’