World Cup 2023 (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक भारत ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है।
इसी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट बेच रही एक फर्जी वेबसाइट के बारे में पता चला है। यह फर्जी वेबसाइट भारी डिस्काउंट के नाम पर कई लोगों को चूना लगा चुकी है। यही नहीं इस मामले को लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस फर्जी वेबसाइट का नाम है- iccworldcuptickets.com।
शिकायत के मुताबिक वेबसाइट पर लखनऊ में होने वाले मैच की टिकट 2000 रुपए से लेकर 18,790 रुपए तक बेचने का दावा किया गया है। टिकट खरीदारों से ईमेल और अन्य डिटेल लेकर पेमेंट करवा ली गई है। हालांकि इस बारे में पता चला है की वेबसाइट चलाने वाले ठग इसका प्रचार बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहे थे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस वेबसाइट को फर्जी बताया है। पुलिस ने इस फर्जी वेबसाइट को लेकर केस दर्ज कर लिया है।
यहां से खरीद सकते हैं टिकट
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा है कि सभी मुकाबलों के लिए टिकट बुक माय शो से ही खरीदें और अगर आप सब किसी और वेबसाइट से बुकिंग करते हैं तो संगठन इसके लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं होगा।
भारतीय टीम की बात की जाए तो वो इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं इंग्लैंड आठवें पायदान पर। अब यहां से बचे हुए मैच में भी भारतीय टीम जीत दर्ज करने को देखेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारतीय टीम लखनऊ में मैच खेलेगी। वो इस मैच को भी अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इंग्लैंड को अब अगर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें अपने बचे हुए सभी मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी होगी।