David Warner Stuart Broad Kumar Sangakkara (Photo Source: Twitter)
एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहती है वहीं मेजबान इंग्लैंड तीसरे टेस्ट से सीरीज में वापसी करना चाहती है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में 17वीं बार डेविड वॉर्नर स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे चारों खाने चित हुए हैं। अब इसी बीच पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड का सामना करने के लिए बड़ा सुझाव दिया है।
कुमार संगकारा ने डेविड वॉर्नर को दिया बड़ा सुझाव
पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा का मानना है कि डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए, और अपने अप्रोच को बदलने की जरूरत है। कुमार संगकारा का कहना है कि डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डिफेंड करने की जगह अटैक करके खेलने की जरूरत है।
कुमार संगकारा ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘हर बार जब वह ब्रॉड का सामना करते हैं तो आप LBW या बोल्ड होने का इंतजार कर रहे हैं। वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ कुछ अलग करने की कोशिश करनी होगी। उन्हें ब्रॉड पर दबाव बनाना होगा और आक्रमक होने की कोशिश करनी होगी। क्योंकि डिफेंस ने काम नहीं किया है इसलिए एक तरह से खेलें कन्फ्यूज ना हों।’
यह भी पढ़े- Ashes 2023: Jonny Bairstow ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा क्या कह दिया कि गुस्से में भभक उठे Steve Smith
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक गंवा दिए हैं 4 विकेट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मार्क वुड के पांच विकेट हॉल के चलते ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 3 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए थे। मिचेल मार्श ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 118 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं फिर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के 6 विकेट हॉल के चलते 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेन स्टोक्स ने (80 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे। तीसरे दिन हेडिंग्ले में बारिश ने बाधा डाल दी है जिसके चलते खेल अब तक शुरू नहीं हो पाया और जल्दी लंच ब्रेक का ऐलान करना पड़ा।