Virat Kohli and Curtly Ambrose (Pic Source-Twitter)
विराट कोहली ने पिछले साल एशिया कप से जो लय पकड़ी है, वो आज भी बरकरार है। उन्होंने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाया। इस तरह वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (76) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब कोहली एशिया कप के आगामी संस्करण में अपना जलवा दिखाएंगे।
इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस को लगता है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली अगले कुछ वर्षों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। एम्ब्रोस ने RecSportz से बातचीत करते हुए कहा, वह अभी भी एक बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं, एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं।
वह अभी कुछ सालों तक भारत के लिए खेल सकते हैं- कर्टली एम्ब्रोस
उन्होंने कहा, हर बल्लेबाज ऐसे दौर से गुजरता है, जहां उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। मैं ऐसे किसी महान बल्लेबाज के बारे में नहीं सोच सकता, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी संघर्ष नहीं किया हो। विराट कोहली एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। वह कुछ समय के लिए संघर्ष से गुजरे, लेकिन वह फॉर्म में दिख रहे हैं।
एम्ब्रोस ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतक बनाया और फिर शतक बनाया। वह बेहतर फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जो पुराने विराट कोहली के रूप में दिखते हैं। वह अभी भी कुछ सालों तक भारत के लिए खेल सकते हैं।
बता दें कि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले और दोनों पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 76 और 121 रन बनाए। वहीं वनडे और टी-20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था। इसके बाद आयरलैंड दौरे से भी उन्हें आराम मिला। अब वह एशिया कप के 16वें संस्करण में नजर आएंगे, जो 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बाबर आजम से लेकर विराट कोहली तक, एशिया कप 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर