BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस उम्र में भी अमित मिश्रा करते हैं GYM, शायद अभी भी हैं उन्हें टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

इस उम्र में भी अमित मिश्रा करते हैं GYM, शायद अभी भी हैं उन्हें टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

इस उम्र में भी अमित मिश्रा करते हैं GYM, शायद अभी भी हैं उन्हें टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

Amit Mishra (Image Credit- Instagram)

इस साल स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने LSG टीम से IPL खेला था, जहां उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। मैदान पर इस खिलाड़ी के उम्र का कोई असर नहीं दिख रहा था और अमित ने हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं अब ये खिलाड़ी IPL 2024 भी खेलना चाहता है, उसके लिए मिश्रा अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं।

अमित मिश्रा के लिए कैसा रहा था IPL 2023?

टीम इंडिया से खेले अमित मिश्रा को काफी साल हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अमित लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वहीं कुछ समय के लिए वो IPL का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस साल उन्हें LSG टीम ने खरीदा था।। IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स से अमित ने  7 मैच खेले थे और 7 मैचों में स्पिन गेंदबाज के खाते में 7 विकेट ही आए थे। इस दौरान उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया था सफेद गेंद से।

क्या कमाल का वीडियो शेयर किया है अमित मिश्रा ने

*इंस्टा पर नई-नई अपडेट शेयर करते रहते हैं अमित मिश्रा।
*इसी कड़ी में अमित ने अपना एक वीडियो किया है पोस्ट।
*वीडियो में जमकर वर्कआउट करता नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*अगले IPL के लिए अभी से खुद को फिट रख रहा है ये स्पिन गेंदबाज।

एक नजर अमित मिश्रा के उस वीडियो पर

View this post on Instagram
A post shared by Amit Mishra (@mishiamit)

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी

View this post on Instagram
A post shared by Amit Mishra (@mishiamit)

विराट-नवीन की लड़ाई रोकने की कोशिश की थी स्पिन गेंदबाज ने

IPL 2023 में 1 मई को नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच काफी विवाद हो गया था, मैच के बीच इस विवाद को अमित मिश्रा ने रोकने का काफी प्रयास भी किया था और वो विराट को साइड में भी लेकर जा रहे थे। लेकिन बाद में ये लड़ाई काफी बढ़ गई थी और गौतम गंभीर भी इस झगड़े में कूद पड़े थे, फिर विराट और गंभीर के बीच भी जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई थी। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था इंटरनेट पर।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version