Angelo mathews (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत में खेले जा रहे हैं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका ने अपनी टीम में चोटिल मथीशा पथिराना की जगह अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ को शामिल किया है। मथीशा पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में कंधे में चोट लग गई थी। वो हाल ही में घर वापस लौट गए हैं और उनकी चोट को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
इस चोट को ठीक होने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा और यही वजह है कि अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज अब बचे हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने कई मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
श्रीलंका क्रिकेट ने इस चीज की घोषणा करते हुए कहा कि, श्रीलंका क्रिकेट इस बात को बताते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा है कि एंजेलो मैथ्यूज और Dushmantha Chameera भारत में अपनी टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने इस बात का फैसला लिया है क्योंकि टीम में कई खिलाड़ी है जो इस समय काफी चोटिल है।’
श्रीलंका क्रिकेट को अब इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में करना होगा दमदार प्रदर्शन
बता दें, श्रीलंका ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने यह एकमात्र जीत नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज की थी। अब अगर उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो यहां से अपने सभी मुकाबलों को जीतना उनके लिए जरूरी होगा।
अब टीम को अपना अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। मथीशा पथिराना की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में उन्होंने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी। मथीशा पथिराना ने सभी मुकाबलों में काफी रन लुटाए थे। हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि एंजेलो मैथ्यूज को अगर इस टूर्नामेंट में मौका मिलता है तो वो कैसा प्रदर्शन करते हैं?