Riyan Parag (Pic Source-X)
आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए रियान पराग (Riyan Parag) शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरने में सफल रहे थे। पिछले आईपीएल सीजन में पराग के बल्ले से 16 मैचों में अच्छे स्ट्राइक रेट से कुल 573 रन निकले थे। इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के दरवाजे पराग के लिए खुल गए थे।
टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद पराग पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे। हालांकि, वहां पर खेली गई दो पारियों में वह सिर्फ 24 रन ही बना पाए थे। हालांकि, इसके बाद जब वे टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गए, तो उन्होंने अपने गेंदबाजी स्किल से सभी को चौंका दिया।
उस दौरे के पहले टी20 मैच में पराग ने सिर्फ 8 गेंदें फेंकी और 5 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। पराग की इस सीरीज के दौरान गेंदबाजी देख, भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट काफी प्रभावित हुआ था, और फैंस को लगा कि वह एक बेहतरीन पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।
हालांकि, अब 22 वर्षीय पराग ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रियान का कहना है कि उनके लिए यह कुछ नया नहीं हैं, क्योंकि वह घरेलू सीजन में 350 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं।
रियान पराग ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही यूट्यूब पर रविश के साथ बातचीत करते हुए पराग ने कहा- हर कोई सोचता है कि मैंने स्पेशली अपनी गेंदबाजी पर काम किया है। लेकिन मैंने घरेलू क्रिकेट में विकेट लिये हैं। मैंने हर सीजन में लगभग 350 ओवर गेंदबाजी की है।
पराग ने आगे कहा- इसे कोई नहीं देखता, क्योंकि इसका प्रसारण टेलीविजन पर नहीं होता। तो यह लंबे समय से चल रही है, और वास्तव में मैं यह करना चाहता हूं। लेकिन जब मैंने भारत और आईपीएल में गेंदबाजी की, तो यह ज्यादा लाइमलाइट में आ गया। लेकिन मैंने उसपर (गेंदबाजी) ज्यादा काम नहीं किया है।