
MS Dhoni and Rajeev Shukla (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) अक्सर अपनी सादगी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे यह ऑनफील्ड हो या ऑफफील्ड।
विकेट के पीछे धोनी को अक्सर ककड़ी की तरह शांत देखा जाता है, भले ही मैच कितनी भी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया हो। धोनी के इस स्किल की वजह से क्रिकेट जगत में उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी याद किया जाता है। तो वहीं, अब साल 2020 में अपने रिटायरमेंट के बाद बहुत ही कम बार धोनी को किसी सोशल इवेंट में देखा गया है। वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं और एकदम दुनिया से अलग रहते हैं।
खैर, अब धोनी की इसी खासियत या यूं कहें कि उनके अलग-अलग या छिपे-छिपे रहने को लेकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने बड़ा बयान दिया है।
Rajeev Shukla ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही फेमस यूट्यूब रणवीर अलाहबादिया राजीव शुक्ला के साथ एक पाॅडकास्ट करते हुए नजर आए हैं। इस पाॅडकास्ट में राजीव शुक्ला ने कहा- उनका नेचर ऐसा है। वे अपने पास मोबाइल नहीं रखते हैं।
यहां तक कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स को बड़ी तकलीफ होती थी कि कैसे उन्हें एप्रोच करे। कि भाई इस टीम में आपका सेलेक्शन हो गया है, आपको जाना है। वह थोड़े सिद्धांतवाती हैं, जो बात है कमिटमेंट है उसे गंभीरता से करना है। उनमें कोई छिछोरापन या हल्कापन नहीं है।
देखें राजीव शुक्ला की यह वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Ranveer Allahbadia (@ranveerallahbadia)
खैर, आपको धोनी के बारे में बताएं तो वह भारत के साथ दुनिया के कुछ महान क्रिकेट कप्तानों में से एक हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्राॅफी 2013 को अपने नाम किया है। इसके अलावा धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

