GLenn Maxwell (Pic Source-Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शराब पीकर बेहोस होने वाले मामले पर बड़ा बयान दिया है। मैक्सवेल ने कहा है कि इस घटना ने उनसे ज्यादा उनके परिवार पर असर डाला है।
गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में जनवरी में मैक्सवेल ने एडिलेड में एक पार्टी अटैंड की थी, और इस पारी में मैक्सवेल ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि वह पूरी तरह से बेहोश हो गए थे। यह घटना वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से कुछ समय पहले की थी।
ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस घटना पर बड़ा बयान देते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि शायद इसका मुझ पर जितना प्रभाव पड़ा, उससे कहीं अधिक मेरे परिवार पर इसका प्रभाव पड़ा है। मुझे याद है कि उस हफ्ते मेरी छुट्टी थी और जाहिर है कि वह घटना समय और आदर्श के अनुकूल नहीं थी।
मैक्सवेल ने आगे कहा- जब मैं टीम में वापिस आया और अपने ट्रेनिंग शेड्यूल में शामिल हो गया। वापिस आने पर मुझे अच्छा और तरोताजा महसूस हुआ। यह इस टी20 सीरीज और आने वाली टी20 सीरीज के बीच में खुद को तैयार करने के बारे में था। हम जानते हैं कि हमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले चार इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि टूर्नामेंट के लिए खुद को उतना तैयार कर सकूं, जितना मैं हो सकता हूं।
साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के बाद भी मैक्सवेल के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 फरवरी को हुए दूसरे टी20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 120* रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, और टीम 34 को रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।