Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 8 मई को इस बात की घोषणा की कि चोटिल केएल राहुल की जगह इशान किशन को आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें, इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हो गए थे।
आज यानी 8 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीडिया एडवाइजरी में कहा कि केएल राहुल RCB के खिलाफ मैच खेलते समय चोटिल हो गए थे जिसके बाद मेडिकल टीम से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि केएल राहुल बहुत जल्द अपनी सर्जरी करवाएंगे और उसके बाद NCA में रिहैब के लिए जाएंगे। केएल राहुल की जगह इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम में जगह दी गई है।
अब इसी को लेकर तमाम लोग ट्विटर में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि किशन को इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस समय सिर्फ विकेटकीपर की बात की जाए तो रिद्धिमान साहा, केएस भरत और संजू सैमसन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इशान किशन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल होने को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:
Wtf Rohit and his favouritism in the team. Ishan Kishan over Saha wow inkl bas apna favouritism hi dikhana he #WTCFinal2023
— Zaid Shaikh (@Zaidd30) May 8, 2023
Really can’t understand Who the Hell are these people who Selected Ishan Kishan and Mukesh Kumar as Replacement for such an important Match that too in England. Are you aware of Bhuvneshwar Kumar @BCCI #WTCFinal #WTCFinal2023 #Bhuvi
— सोहन सुनिल दामले (@SohanDamle) May 8, 2023
Ishan Kishan replace KL Rahul in India’s squad for the WTC final.#WTCFinal2023 #WTCFinal #IPL2023 #IPLonJioCinema
— Vishnu Vishal Reddy (@Vishal767082) May 8, 2023
BCCI Announcing name of Ishan Kishan in place of KL Rahul 😂😂 pic.twitter.com/537L4wKzGL
— Kaushal Pandey (@KaushalTweets18) May 8, 2023
Officially I’m done with BCCI
We will never be world champions until we stop favoritism
Why not select Sanju Samson as backup wicket keeper batsman?!
He has more credentials than Ishan Kishan https://t.co/kbBKJNVUF9
— ♥️ Kittu ♥️ (@FriendlyDude03) May 8, 2023
So according to Indian selectors a big hitter like Surya Kumar Yadav and Ishan Kishan deserve to be in the test team while a poor IPL performer like Sarfaraz Khan who had topped the run chart in the last couple of Ranji tournament don’t even deserve to be considered for standby
— Hassan Choudhury (@KonthaHassan) May 8, 2023
Sanju Samson >>> ishan kishan anyday still ishan is preferred over Samson why
— Venkatesh Karthik (@ivenkatkarthik) May 8, 2023
Since Vijay Shankar got selected in place of Amabati Rayudu in 2019 CWC India has barely played its best 11 in any competition. No wonder the results have been horrendous since then. Ishan Kishan in place of Wriddhiman Saha in a Test Match…. only god knows the logic.
— sayan goswami (@secretsayan) May 8, 2023
Ishan kishan? Really?
Disgusting!!!!
— Pratik Parmar (@perfectprtk) May 8, 2023
Flat track guy ishan kishan gets call for world test championship. Bcci will never ever change. #IPL2O23 #ishankishan
— jit (@EJitheesh) May 8, 2023
बता दें, इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में 4 पारियों में 45 की औसत से 180 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल है। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खेला जा रहा है और इसमें किशन ने 10 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 293 रन बनाए हैं।
रिद्धिमान साहा की बात की जाए तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में सात पारियों में 52.16 के औसत से 313 रन बनाए जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन हालत में मैं काफी अच्छा रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में वापस शामिल नहीं किया जा रहा है।