Skip to main content

ताजा खबर

इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni and Ishant Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया और साथ ही विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी कई चीजों के बारे में बताया। उन्होंने यह बात जिओसिनेमा के Home Of Heroes के साथ इंटरव्यू के चौथे भाग में बताया।

वेरिएशन सीखने में आपको कितना समय लगता है और विकेट लेने में भी?

इशांत शर्मा- मैंने 2015 में अलग-अलग तरीके से गेंद को फेंकने के बारे में समझा था। उस समय मेरी लेंथ थोड़ी छोटी थी। हम ब्रिस्बेन में काफी गर्मी में खेल रहे थे और तब मैं समझ गया था कि विकेट काफी फ्लैट है। Kookaburra की सीम पूरी तरह से खो गई थी। मैंने इसके बाद चौथे स्टंप पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया और स्टीव स्मिथ को कई बार बीट किया।

इसके बाद मैं काउंटी क्रिकेट भी खेल क्योंकि मुझे आईपीएल की नीलामी में खरीदा नहीं गया था। ससेक्स के हमारे कोच जेसन गिलेस्पी ने मुझे काफी चीजों के बारे में बताया। मैंने उनको बताया कि मुझे अपनी लेंथ को बेहतर करना है और उन्होंने कहा कि आप जिस तरीके से 6 मीटर की लेंथ पर निशाना लगाते हैं वैसे 4 मीटर की लेंथ पर लगाए।’

2018 से 2021 तक विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में आपको सफलता कैसे मिली?

पहली बात विराट कोहली काफी आक्रामक खिलाड़ी है। अगर आप नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं तो आप 5 ओवर में 25 रन देखकर दो विकेट जरूर झटके। सबसे अच्छी बात यह है कि सबको अपनी भूमिका के बारे में पता है। विराट मुझे हमेशा कहते थे कि आपने कई मुकाबला खेल लिए हैं और अब आपको अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है। यह सोचकर गेंदबाजी ना करें कि आपको एक ही जगह पर गेंद फेंकनी है। आपको विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए।

विराट शमी के पास जाकर कहते थे कि मुझे पता है कि आप विकेट ले सकते हैं लेकिन इस समय मुझे आपसे लगातार गेंदबाजी करवानी है। कोहली जसप्रीत बुमराह के पास जाकर कहते थे कि, ‘ आपका डेब्यू है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छी गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है।’

आप विराट कोहली के साथ बचपन से खेल रहे हैं और आप उनके रूम में भी रहे हैं। एक इंसान और कप्तान के रूप में अपने उनके अंदर कुछ बदलाव देखे हैं?

यह काफी हैरान कर देने वाली बात है। मुझे याद है कि हमने ब्रेक लिया था और हम उस में स्पॉन्सर से मुलाकात करने गए थे। उस समय विराट अपना वजन कम कर रहे थे। कोहली फ्लाइट में 8 से 9 घंटे तक सोते थे और सिर्फ एक बार खाना खाते थे। जब उस समय हम फ्लाइट से उतरे तक वो सबसे पहले जिम गए। यह बात सबको नहीं पता है लेकिन उन्होंने वजन को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्हें छोला भटूरा बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने काफी समय से उसे नहीं खाया है।’

विराट कोहली को एक कप्तान के रूप में आप कैसे रेट करते हैं?

विराट कोहली कप्तान के रूप में काफी अच्छे थे। जब हम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे थे तब हमारा शुरुआती समय था। उसे समय शमी और उमेश नए थे और सिर्फ मैं ही वहां मौजूद था। भुवनेश्वर कुमार भी नहीं थे। बातचीत करने में धोनी से बेहतर और कोई नहीं है। उन्हें सब चीजों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता होता है और वो गेंदबाजों से भी काफी राय लेते हैं।’

आपको किसके साथ गेंदबाजी करना काफी पसंद है?

अगर आप मुझे देखे तो शमी और बुमराह के साथ मेरे आंकड़े काफी अच्छे हैं। लेकिन मुझे जहीर भाई के साथ गेंदबाजी करने में काफी मजा आता था। वो हर चीज काफी साधारण रखते थे। उन्होंने मुझे बताया था कि रिवर्स स्विंग कैसे की जाती है। बल्लेबाज हमेशा गेंद की चमक को देखा है इसलिए गेंद हमेशा दूसरे हाथ पर रखें और भागना शुरू कर दे।’

आप किसको गेंदबाजी में अपना आदर्श मानते हैं?

हमेशा से ग्लेन मैकग्रा

2023 वर्ल्ड कप में भारत की जीतने की कितनी उम्मीदें हैं?

वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और उन्हें अपने घर में काफी एडवांटेज मिलेगा। 2011 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें काफी कड़ी चुनौती मिली थी लेकिन यहां पर वो वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकते हैं।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने का...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X)2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY ने...