Irfan-Pathan-and-Hardik-Pandya. (Photo Source: Twitter/X)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। सभी टीमों द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट साझा करने के बाद लोग अभी से इस बात की चर्चा करने लगे हैं कि कौन से खिलाड़ियों पर सभी टीमें बड़ा दाव लगा सकती हैं। आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है।
इस ऑक्शन से पहले जो बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होना था और अंत में ऐसा हुआ भी। अब हार्दिक के जाने के बाद गुजरात को बड़ा नुकसान हुआ है। इसी बीच ऑक्शन में गुजरात किस खिलाड़ी पर दाव लगा सकती है इसको लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है।
इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस को दी अहम सलाह
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया से बात करते हुए इरफान पठान ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के पहले गुजरात टाइटंस को खास सलाह दी है। पठान ने कहा कि ‘आप गुजरात टाइटंस को देखें वे जाहिर तौर पर हार्दिक पांड्या को मिस कर रहे हैं। वह एक कप्तान को मिस कर रहे हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते थे। ऐसे में वो ऑक्शन टेबल पर किसपर दाव लगाएंगे। मेरे अनुसार अजमतुल्लाह ओमरजई गुजरात टाइटंस के लिए फिट बैठते हैं।’
आपको बता दें अफगानिस्तान टीम के युवा आलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से कई दिग्गजों को प्रभावित किया था। ओमरजई ने वर्ल्ड कप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बल्लेबाजी में इनके बल्ले से 9 मैचों में 353 रन निकले थे।