Skip to main content

ताजा खबर

इरफान पठान ने कर दिया है बड़ा खुलासा, बताया कौनसी आईपीएल फ्रेंचाइजी है उनकी सबसे पसंदीदा

Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan Photo Source Twitter

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अपने खेल के दिनों में इरफान पठान ने कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से भाग लिया है और उनकी जीत में अहम भूमिका भी निभाई है। इरफान पठान को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी से खास लगाव है। वह उनकी सबसे पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी है।

इस बात का खुलासा खुद पूर्व खिलाड़ी ने किया। इरफान पठान आईपीएल 2008 से 2017 तक किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। पंजाब टीम की ओर से उन्होंने 2008 से 2010 सीजन तक खेला जिसमें धाकड़ खिलाड़ी ने 47 विकेट झटके और 603 रन भी बनाए। आईपीएल में इरफान पठान कुल 108 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80 विकेट हासिल किए हैं और 1139 रन बनाए हैं।

इरफान पठान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’मेरी पसंदीदा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स है क्योंकि आईपीएल की शुरुआत मैंने उन्हें के साथ की थी। इस फ्रेंचाइजी के साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है। प्रीति जिंटा काफी कमाल की मालकिन है और बाकी टीम के मालिक भी काफी अच्छे हैं। पहले 3 साल उनके साथ खेलकर मुझे अच्छा लगा। चौथे सीजन भी पंजाब फ्रेंचाइजी मुझे अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स से बोली में हार गए थे। वह एक टीम है जिससे मुझे काफी प्यार है।’

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का मैं काफी सम्मान करता हूं: इरफान पठान

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि,’इस टीम के लिए मुझे काफी सम्मान है क्योंकि उन्होंने हमेशा ही खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार किया है। चाहे टीम मैच जीते या हारे उनका वातावरण हमेशा ही बेहतरीन रहा है। मुंबई इंडियंस का भी मैं सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा ही युवा खिलाड़ियों को काफी सम्मान दिया है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है।

आखिरी में मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि उनका फैन बेस बहुत ही बड़ा है। उनकी फैन आर्मी हमेशा ही टीम का सपोर्ट करती है। मेरी कमेंट्री में एक लाइन बहुत ही शानदार है जिसमें मैं यह कहता हूं कि अगर आपका फैन बेस आरसीबी जैसा है तो आप किसी भी जंग को आसानी से जीत सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी मुझे शानदार लगते हैं क्योंकि मेरे भाई यूसुफ पठान उस टीम से खेल चुके हैं। उनके मालिक शाहरुख खान ने हमेशा ही खिलाड़ियों को सपोर्ट किया है। गौतम गंभीर भी इस टीम के साथ रहे हैं। चार से पांच फ्रेंचाइजी है जो मेरे दिल के काफी करीब है।’

আরো ताजा खबर

एमएस धोनी ने शेयर किए अपने बचपन से जुड़े अनसुने किस्से, पापा के साथ अपने रिश्ते पर कही ये बात

MS Dhoni (Photo Source: X)टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं...

अरे, अरे! RCB की जीत से ज्यादा सुर्खियां तो हार्दिक और क्रुणाल का ये वीडियो बटोर रहा है

Hardik Pandya And Krunal Pandya (Image Credit-Instagram)IPL में फिर से हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के खिलाफ खेलने उतरे थे, जहां 7 अप्रैल को MI टीम का सामना RCB...

GT vs RR Head to Head Records: गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 का 23वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 09 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों...

MI पर जीत के बाद RCB कप्तान रजत पाटीदार को लगा बड़ा झटका, BCCI ने ठोका जुर्माना

Rajat Patidar (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को उनके घर पर 12 रन से शिकस्त दी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते...