Ishan Kishan, Irfan Pathan and Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter/X)
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही टीमें अपने स्क्वॉड की तलाश में जुट गई हैं। टीम इंडिया भी इसमें जुट चुकी है और हर मैच के साथ स्क्वॉड की खोज तेज हो रही है। विकेटकीपर की भूमिका के लिए भारत के पास केएल राहुल, इशान किशन और जितेश शर्मा जैसे नाम उभरकर सामने आए हैं। राहुल का टीम में होना तय है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए इशान किशन और जितेश शर्मा के बीच फैसला हो सकता है।
इशान किशन के पास अनुभव है, लेकिन जितेश शर्मा ने अपने हाल के प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि जितेश शर्मा निचले क्रम के बल्लेबाज हैं और वे बेहतर विकल्प हैं।
दरअसल, भारतीय टी-20 टीम में इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, शुभमन गिल यहां तक कि विराट कोहली भी ओपनिंग करना पसंद करते हैं। और जैसे -जैसे बैटिंग ऑर्डर नीचे आता है, विकल्प कम होता जाता है। इसलिए इरफान पठान को लगता है कि इशान किशन की तुलना में जितेश शर्मा बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
इशान के लिए जगह बनाना मुश्किल
पूर्व भारतीय ऑलराउंर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, मैं जितेश के साथ जाऊंगा। मैंने पहले ही कहा अगर आपको इशान को खिलाना है, चाहे वनडे हो या टी-20, आपको उन्हें शीर्ष में खिलाना होगा। और यहां शीर्ष में काफी बल्लेबाज हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, इशान किशन के लिए अपनी जगह बनाना मुश्किल है। यह मेरा विश्वास है। मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है, लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि उन्हें हार्ड न्यू बॉल की जरूरत है और फिर वह स्पिन अच्छा खेलता है।
इरफान पठान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, जितेश शर्मा कुछ सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी करते हैं। आप उन्हें कई तरह के शॉट्स खेलते हुए देख सकते हैं। पिछले एक डेढ़ साल में उनका टी-20 क्रिकेट काफी बेहतर रहा है। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के लिए दो अच्छी पारियां खेलीं। उनका स्ट्राइक रेट भी प्रभावशाली रहता है और वह तेज और स्पिन गेंदबाजी को अच्छी तरह खेलते हैं।