Eoin Morgan (Image Source: Getty Images)
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता इस बार ये मल्टीनेशन टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।
हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कैप्टन इयोन माॅर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ा बयान दिया है। माॅर्गन ने बताया है कि आगामी टूर्नामेंट में कौनसी टीम जीत हासिल करने वाली है।
इयोन माॅर्गन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के साथ बात करते हुए माॅर्गन ने कहा- मेरे लिए बिना किसी संदेह है कि टूर्नामेंट में इंजरी के बाद भी, भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
माॅर्गन ने आगे कहा- भारतीय टीम काफी ताकतवर है और उसमें गहराई है। मैं उन खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं जो क्वालिटी प्लेयर होने के बावजूद टाॅप 15 में सेलेक्ट नहीं हो पाए हैं। कागजों पर भारत काफी मजबूत नजर आ रही है। टूर्नामेंट जीतने के लिए वो मेरे फेवरेट हैं। अगर उन्होंने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया, तो वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
20 टीमें ले रही हैं T20 World Cup 2024 में हिस्सा
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस बार कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।
ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।
ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।