BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इमरान खान के लिए मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब एक और मामले में 7 साल की हुई कैद

Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई है। इमरान खान को 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। दरअसल लेटेस्ट फैसला उनकी वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी से शादी के बारे में है जिससे उनके पूर्व तलाक के बाद उनके संबंधों के समय के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं।

कोर्ट ने शादी को अवैध ठहराया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बुशरा बीबी की Iddat अवधि के दौरान हुई थी जो तलाक के बाद एक महिला को दोबारा शादी करने से पहले इंतजार करने की एक शर्त है। इमरान और बीवी के रिश्ते की गहराई का कोर्ट में खुलासा हुआ जिसमें मासिक धर्म के बारे में विस्तार से बताया गया था ताकि Iddat अवधि निर्धारित की जा सके।

बुशरा बीबी के पूर्व पति खवार फरीद मानेका द्वारा 2023 में शुरू किए गए मुकदमे ने इमरान की बढ़ती हुई कानूनी मुसीबत के साथ-साथ गति पकड़ी। हालांकि इसमें एक Twist भी देखने को मिला। मानेका ने 2018 में पहले से ही एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने इमरान को उनके तलाक में किसी भी भूमिका से मुक्त कर दिया था।

इमरान और बुशरा बीबी दोनों को 7 साल की सजा और 500,000 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले तोशाखाना मामले में फंसी बीबी घर में नजरबंद अपनी सजा काट रही थी। अब उन्हें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इमरान खान के लिए मुश्किलें बढ़ी

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक पीटीआई ने कहा कि, ‘कितने लोग साथ मिलकर एक इंसान को गिरा रहे हैं? इस मामले में इमरान खान और उनकी बेगम को अपनी रक्षा करने का अधिकार नहीं दिया गया था, ना ही Witness को अपनी बात रखने की अनुमति दी गई थी। जब यह मामला उच्चतम न्यायालयों में जाएगा तो इस फैसले को 1 मिनट में खारिज कर दिया जाएगा और कचरे में फेंक दिया जाएगा।’

इमरान के वकील ने फैसले को शर्मनत और बेबुनियाद कहकर निंदा की और फैसले के खिलाफ अपील करने की कोशिश की। यह परेशानी पाकिस्तान के चुनाव से कुछ दिन पहले हुई जिसमें इमरान खान और पीटीआई को बाहर किया गया है। राजनीतिक रेलिया को पुलिस दखल, इंटरनेट ब्लैकआउट और टीवी पर इमरान के नाम का उल्लेख करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।’

Exit mobile version