BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इन 5 खिलाड़ियों ने दो देशों के लिए खेला है टी20 वर्ल्ड कप, लिस्ट में न्यूजीलैंड का बल्लेबाज भी है शामिल

इन 5 खिलाड़ियों ने दो देशों के लिए खेला है टी20 वर्ल्ड कप, लिस्ट में न्यूजीलैंड का बल्लेबाज भी है शामिल

इन 5 खिलाड़ियों ने दो देशों के लिए खेला है टी20 वर्ल्ड कप, लिस्ट में न्यूजीलैंड का बल्लेबाज भी है शामिल

T20 World Cup का 9वां संस्करण 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए हर खिलाड़ियों की चुनौतियां अलग-अलग होती है, लेकिन खेल के प्रति जुनून ही उन्हें यहां तक लाने का हकदार है। आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के नाम बताने वाले है, जो एक नहीं बल्कि दो देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं।

T20 World Cup में दो अलग-अलग देशों के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची-

5. रूलोफ वैन डर मर्वे (Roelof Van der Merwe)- साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स

Roelof Van der Merwe (Photo Source: Getty Images)

दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रूलोफ वैन डर मर्वे दो देशों के लिए टी20 फॉर्मेट खेलने वाले मात्र पांचवें खिलाड़ी है। रूलोफ वैन डर मर्वे ने साउथ अफ्रीका की तरफ से 2009 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था, और 2010 तक अफ्रीकी टीम के लिए खेला। 2015 में रूलोफ वैन डर मर्वे नीदरलैंड्स टीम से जुड़े, और टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला था। हालांकि इस साल वह नीदरलैंड्स टीम का हिस्सा नहीं है।

4. डर्क नैनेस (Dirk Nannes)- ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स

Dirk Nannes (Photo Source: Getty Images)

पूर्व तेज गेंदबाज डर्क नैनेस का जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था। उन्होंने 2008 में नीदरलैंड्स के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। और 2009 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए दो मैच भी खेले थे। डर्क नैनेस के माता-पिता डच से थे, इसलिए वह नीदरलैंड्स के लिए खेलने के पात्र थे। डर्क 2010 में वापस ऑस्ट्रेलिया आ गए, और 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया था। 2010 में ही उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।

3. डेविड विसे (David Wiese)- साउथ अफ्रीका और नामिबिया

David Wiese (Photo Source: Getty Images)

डेविड विसे ने 2013 में साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2016 तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला, जिसमें 2016 टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल था। विसे फिर 2021 में नामिबिया टीम से जुड़े और उनके लिए 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। डेविड विसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नामिबिया टीम का हिस्सा है।

2. मार्क चैपमैन (Mark Chapman)- हांगकांग और न्यूजीलैंड

Mark Chapman. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

हांगकांग में जन्मे मार्क चैपमैन हाल में न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे है। चैपमैन ने 2014 में हांगकाग के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, और 2014 टी20 वर्ल्ड कप खेला था। मार्क चैपमैन 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हांगकांग के उपकप्तान भी थे। चैपमैन फिर 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े और इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला। मार्क चैपमैन न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का भी हिस्सा है।

1. कोरी एंडरसन (Corey Anderson)- न्यूजीलैंड और यूएसए

Corey Anderson (Photo Source: Getty Images)

ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने 2012-2018 तक न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेला है। वह कीवी टीम के लिए 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। कोरी एंडरसन फिर यूएसए टीम से जुड़े और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के लिए खेल रहे हैं।

Exit mobile version