Usain Bolt, Harbhajan Singh and Yuvraj Singh (Pic Source-Twitter)
क्रिकेट खेल के दुनियाभर में काफी लोग चाहने वाले है। इस खेल से काफी लोग प्यार करते है और इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। इस शानदार खेल ने कई क्रिकेटर्स को एक नया मुकाम दिया है।
भारत में बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट कहा जाता है। भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन अभी भी उनके चाहने वाले बहुत हैं।
पूर्व टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एक बार 2009 में क्रिकेट खेल को लेकर खुलासा किया था कि वो जब भी फ्री होते हैं तब वो क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच एथलीट के बारे में जो खेलते तो दूसरा खेल खेलते है लेकिन उन्हें क्रिकेट से भी काफी प्यार है।
5- जेमी ड्वायर
Jamie Dwyer (Pic Source-Twitter)
जेमी ड्वायर सिर्फ हॉकी फील्ड में ही नहीं बल्कि खेल के जगत में काफी प्रसिद्ध खिलाड़ी है। वो 2001 से 2016 तक ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए हैं।
उन्होंने 350 से ज्यादा मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 220 गोल दागे। हालांकि 2016 रियो ओलंपिक के बाद उन्होंने हॉकी से संन्यास ले लिया। वो इस समय YMCC कोस्टल सिटी हॉकी क्लब मेल्विले टोयोटा लीग पर की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं।
जब जेमी ड्वायर छोटे थे तब उन्हें क्रिकेट खेल से काफी प्यार था। वो बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आते थे। 15 साल की उम्र में उन्हें क्रिकेट स्कॉलरशिप ऑफर की गई क्योंकि उन्होंने ए ग्रेड फाइनल में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि जेमी ड्वायर को ओलंपिक जीतने का अपना सपना पूरा करना तो इसी वजह से उन्होंने हॉकी को चुना।
4- योहान ब्लेक
Yohan Blake. (Photo Source: Twitter)
योहान ब्लेक, जमैका धावक, एक प्रसिद्ध नाम है जो स्प्रिंटिंग करते हुए नजर आते है। ब्लेक ने अपने लंबे करियर में बहुत सारी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की हैं। जमैका के इस धावक को एक बार उसेन बोल्ट ने उनकी कड़ी मेहनत के लिए जमकर प्रशंसा की थी।
योहान ब्लेक उस देश से आते हैं जहां क्रिस गेल और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने देश का नाम रोशन किया। ब्लेक भी क्रिकेट के काफी बड़े फैन है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लेक किंग्सटन क्रिकेट क्लब की ओर से क्लब क्रिकेट भी खेलते हैं।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023: सभी 6 टीमों के सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट यह रही
3- इयान थोर्प
Ian Thorpe (Pic Source-Twitter)
इयान जेम्स थोर्प, एक ऑस्ट्रेलियाई तैराक हैं जिनकी ख़ासियत फ्रीस्टाइल में हैं, पर बैकस्ट्रोक और व्यक्तिगत मेडल की प्रतिस्पर्धा में भी वो भाग लेते हैं। वो पांच ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, जो किसी भी ऑस्ट्रलियाई से द्वारा जीते गए सबसे अधिक पदक हैं; तथा अपने तीन स्वर्ण और दो रजत पदकों के साथ, वे 2000 के ग्रीष्म ओलंपिक में सबसे सफल एथलीट थे।
इयान थोर्प ने जनवरी 2019 में इस बात का खुलासा किया था कि उनके माता और पिता उनको क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे। इयान थोर्प ने अपने शुरुआती स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेला लेकिन बाद में उन्होंने तैराकी में अपने करियर को बनाने का फैसला किया।
इयान थोर्प ने तैराकी में कई रिकॉर्ड बनाए और कई मेडल भी जीते। इयान थोर्प के पिता भी फर्स्ट ग्रेड क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं।
2- हैरी केन
Harry Kane and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
हैरी केन को दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में गिना जाता है। वो 2018 से इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की ओर से 58 गोल दागे हैं।
हैरी केन ने अगस्त 2019 में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को प्रीमियर लीग का एक मुकाबला देखने के लिए बुलाया था। जब बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में 135 रनों की नाबार्ड पारी खेली थी तब हैरी केन भी यह मैच देखने आए थे।
हैरी केन ने स्टेडियम में दर्शक के रूप में कई मुकाबले खेलते हुए देखे हैं। बता दें, हैरी केन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और वो खुद फुटबॉल के साथ-साथ क्रिकेट की भी जमकर प्रशंसा करते हैं।
1- उसैन बोल्ट
Usain Bolt. (Photo Source: Twitter)
उसैन बोल्ट जमैका के अंतर्राष्ट्रीय धावक और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। वे 100 मीटर और 200 मीटर और अपनी टीम के साथियों के साथ 4×100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकार्डधारी हैं। इन सभी तीन दौड़ों का ओलंपिक रिकॉर्ड भी बोल्ट के नाम है। 1984 में कार्ल लुईस के बाद 2008 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में बोल्ट एक ओलंपिक में तीनों दौड़ जीतने वाले और एक ओलंपिक में ही तीनों दौड़ों में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति बन गये। इसके साथ ही 2008 में वे 100 और 200 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक खिताब पाने वाले भी पहले व्यक्ति बने।
वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 के बाद उन्होंने अपने खेल से संन्यास ले लिया था। Sprinting के अलावा उसैन बोल्ट को डांस और म्यूजिक और क्रिकेट का काफी शौक है।
उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था क्रिकेट उनका पहला प्यार है और जब वो छोटे थे तब उन्हें सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और वकार यूनुस की तेज गेंदबाजी काफी अच्छी लगती थी। बोल्ट वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के भी काफी बड़े समर्थक है।