Tanveer Ahmed (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घरेलू क्रिकेट के चैंपियंस वनडे कप 2024 के लिए पूर्व पांच खिलाड़ियों को मेंटर के पद पर नियुक्त किया है। पीसीबी की इस नई मेंटरशिप स्कीम में कुल 5 मिलियर का खर्च आने वाला है और प्रत्येक मेंटर की अनुमानित फीस 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पांच घरेलू क्रिकेट टीमों के मेंटर पद के लिए पीसीबी ने पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक, वकार यूनिस, मिस्बाह उल हक, सरफराज अहमद और सकलैन मुश्ताक को चुना है। दूसरी ओर, अब इन पूर्व खिलाड़ियों की बतौर मेंटर की नियुक्ति पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद (Tanveer Ahmed) ने तीखे सवाल पूछे हैं। पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि वे इतनी भारी फीस के लायक नहीं हैं।
तनवीर अहमद ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पीसीबी द्वारा घरेलू टीमों के लिए लाॅन्च की गई मेंटरशिप स्कीम को लेकर तनवीर अहमद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- वकार यूनिस, सरफराज अहमद, मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, सकलैन मुश्ताक इन सब को बतौर मेंटर 50 लाख दिए जा रहे हैं। मतलब इनका इतना लेवल है इन लोगों का, 50 लाख दिया जा रहा है।
Waqar younis
Sarfaraz Ahmed
Misbah ul haq
Shoaib Malik
Saqlain Mushtaq
In sab ko as a mentor 50 Lac diye ja rahe hain matlab in ka itna level ha in logon ko 50 Lac diya ja rahe ha
— Tanveer Says (@ImTanveerA) August 30, 2024
बाबर आजम पाकिस्तान के किंग हैं और हमेशा रहेंगे: तनवीर अहमद
दूसरी ओर, हाल में ही पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम लेकर तनवीर ने कहा- जो जलता है बाबर आजम से जलता रहे, वो पाकिस्तान का किंग है और रहेगा। जो क्रिकेटर बाबर आजम के खिलाफ बात करते हैं, मुझे सब पता है उनका कितनी फिक्र है पाकिस्तान की। सब अपना टाइम उठा कर देखें, कि वो अपने टाइम पर क्या करते थे। जो क्रिकेटर बाबर आजम के खिलाफ बोल रहे हैं, मुझे पता है कि उन्हें पाकिस्तान की कितनी परवाह है।
बता दें कि इस समय बाबर बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। मैच की पहली पारी में वह सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं। देखने लायक बात होगी कि दूसरी पारी में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं?