BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इन दिनों अलग ही स्वैग में हैं KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, देखो कैसे मॉडल बने घूम रहे हैं

इन दिनों अलग ही स्वैग में हैं KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, देखो कैसे मॉडल बने घूम रहे हैं

इन दिनों अलग ही स्वैग में हैं KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, देखो कैसे मॉडल बने घूम रहे हैं

Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)

स्टाइल के मामले में KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप करते हैं, जहां सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक अय्यर का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल जाता है। साथ ही उनके इंस्टा पर पोस्ट भी कमाल के होते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया और उस पोस्ट की तस्वीरों में उनका अलग ही अवतार नजर आया है।

IPL के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा श्रेयस अय्यर

अपनी चोट को लेकर श्रेयस अय्यर को झूठ बोलना काफी भारी पड़ा था, जिसके बाद उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो गई थी। साथ ही ईशान किशन के अलावा अय्यर का भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन नहीं हुआ है,  ये बात इस खिलाड़ी को पहले से पता था। ऐसे में अब अय्यर को अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। वैसे IPL से पहले अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेले थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई।

आपको मिलाते हैं ‘मॉडल’ श्रेयस अय्यर से

*श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं स्टाइलिश तस्वीरें।
*इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट किया है शेयर।
*पोस्ट की इन तस्वीरों में लाल सूट में नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
*कमेंट के जरिए फैन्स ने बल्लेबाजी में सुधार करने की दे डाली सलाह।

श्रेयस अय्यर की ये तस्वीरें हो रही हैं काफी वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)

कोलकाता के फैन्स का किया था शुक्रिया अदा

View this post on Instagram

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

अय्यर का खुद का प्रदर्शन कैसा रहा IPL 2024 में?

एक तरफ KKR प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, तो दूसरी ओर श्रेयस अय्यर का इस बार बल्लेबाजी में कुछ दमदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जहां कप्तान अय्यर ने 12 मैचों में कुल 287 रन ही बनाए हैं, साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है। दूसरी ओर प्लेऑफ के मुकाबले से पहले KKR टीम को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है, ये मुकाबला राजस्थान के खिलाफ होगा और इस मैच के जरिए कोलकाता टीम अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

Exit mobile version