Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI Twitter)
साल 2023 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। इस साल कई अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेले गए जिसमें सभी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की बात की जाए तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई लोगों का दिल जीता। गेंदबाजों ने भी इस साल अपनी छाप छोड़ी। आज हम आपको बताते हैं तीन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके।
3- मोहम्मद शमी (43 विकेट)
Mohammad Shami and Travis Head. (Image Source: Getty Images)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी है जिन्होंने इस साल 19 वनडे मैच खेले और 43 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने यह विकेट 16.64 के औसत से अपने नाम किए।
यही नहीं शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 7 मैच में 24 विकेट झटके थे। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
मोहम्मद शमी के प्रदर्शन ने तमाम फैंस का दिल जीता। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।
2- मोहम्मद सिराज (44 विकेट)
Mohammed Siraj. (Image Source: X)
2023 साल को मोहम्मद सिराज कभी भी नहीं भूल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस साल भारतीय टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में जबर्दस्त गेंदबाजी की। इस लिस्ट में सिराज दूसरे स्थान पर हैं।
मोहम्मद सिराज ने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी की थी। वनडे की बात की जाए तो भारतीय गेंदबाज ने 25 मैच में 20 के ऊपर के औसत से 44 विकेट अपने नाम किए थे।
रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया और मोहम्मद सिराज ने अपने कप्तान को इस पूरे साल बिल्कुल भी निराश नहीं किया। एशिया कप में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अब अगले साल भी मोहम्मद सिराज अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे।
1- कुलदीप यादव (49 विकेट)
Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)
कुलदीप यादव के लिए 2023 साल काफी अच्छा रहा। वो इस साल वनडे में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कुलदीप यादव ने 20 के ऊपर के औसत से इस साल 49 विकेट झटके।
यही नहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस स्पिनर ने अपनी छाप छोड़ी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई बल्लेबाज होगा जो कुलदीप यादव के ऊपर हावी हो पाया हो।
फिलहाल कुलदीप यादव को आराम दिया गया है लेकिन 2024 में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना चाहेंगे।