Pakistan vs South Africa (Image Credit- Twitter X)
15 नवंबर को अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों से टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया।
हालांकि अभी भी पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी की जगह खाली है। अब देखना यह है कि यह बड़ी जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।
आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
3- फखर जमान
Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान का प्रदर्शन अभी तक वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में 2017 में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बहुमूल्य रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 11 शतक और 16 अर्धशतक की बदौलत 3492 रन जड़े हैं। यही नहीं उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है। फखर जमान के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में फखर ज़मान ने लाहौर फ्रेंचाइजी की भी 5 मैच के लिए कप्तानी की थी जिसमें टीम ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनके अनुभव को देखते हुए टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी जा सकती है।
2- शाहीन शाह अफरीदी
Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images)
शाहीन शाह अफरीदी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। भले ही टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हो लेकिन उन्होंने जबर्दस्त गेंदबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।
शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। तमाम लोगों का मानना है कि शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम की भी कमान दी जा सकती है।
बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 और 2023 में लाहौर फ्रेंचाइजी की कप्तानी की थी और इन दोनों ही सीजन में उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई।
1- मोहम्मद रिजवान
Mohmammad Rizwan (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मुकाबलों में 395 रन बनाए थे। यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने हैदराबाद में 131 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली थी।
मोहम्मद रिजवान के पास वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है और उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नजर उन पर भी होगी।
मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम की भी कप्तानी की है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।