Skip to main content

ताजा खबर

इन तीन खिलाड़ियों पर होगी पीसीबी की नजर, मिल सकती है पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी

Pakistan vs South Africa (Image Credit- Twitter X)

15 नवंबर को अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों से टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया।

हालांकि अभी भी पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी की जगह खाली है। अब देखना यह है कि यह बड़ी जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

3- फखर जमान

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान का प्रदर्शन अभी तक वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में 2017 में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बहुमूल्य रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 11 शतक और 16 अर्धशतक की बदौलत 3492 रन जड़े हैं। यही नहीं उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है। फखर जमान के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है।

पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में फखर ज़मान ने लाहौर फ्रेंचाइजी की भी 5 मैच के लिए कप्तानी की थी जिसमें टीम ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनके अनुभव को देखते हुए टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी जा सकती है।

2- शाहीन शाह अफरीदी

Shaheen Afridi (Photo Source: Getty Images)

शाहीन शाह अफरीदी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। भले ही टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हो लेकिन उन्होंने जबर्दस्त गेंदबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।

शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। तमाम लोगों का मानना है कि शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम की भी कमान दी जा सकती है।

बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 और 2023 में लाहौर फ्रेंचाइजी की कप्तानी की थी और इन दोनों ही सीजन में उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई।

1- मोहम्मद रिजवान

Mohmammad Rizwan (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मुकाबलों में 395 रन बनाए थे। यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने हैदराबाद में 131 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली थी।

मोहम्मद रिजवान के पास वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है और उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नजर उन पर भी होगी।

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम की भी कप्तानी की है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

আরো ताजा खबर

SA के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, तीन साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

PAK Cricket Team (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और...

IND vs AUS: शुभमन गिल हुए मेलबर्न टेस्ट से बाहर, रोहित हारे टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs AUS (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हो चुका है। चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल को...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर की ये सलाह ऋषभ पंत के लिए साबित हो सकती है वरदान

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के...

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, बाबर आजम की हुई वापसी

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी...