Skip to main content

ताजा खबर

इन खिलाड़ियों ने संन्यास से ली वापसी और अपने देश के लिए फिर से खेले मुकाबले

Imran Khan, Shahid Afridi and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

अभी तक ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इन खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।

जब भी यह क्रिकेटर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर में संन्यास की घोषणा करते हैं तब इनके तमाम फैंस काफी निराश हो जाते हैं। यह सभी फैंस यही चाहते हैं कि इनके पसंदीदा क्रिकेटर्स जल्द क्रिकेट से संन्यास ना ले और अपनी टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले।

हालांकि कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने समय से पहले संन्यास लेने का फैसला किया। लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तब उन्होंने अपने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया और वापस अपनी टीम में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने संन्यास से वापसी की अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण मैच खेले।

1- बेन स्टोक्स

Ben Stokes of England (Photo by Steve Bardens/Getty Images)

इस लिस्ट में सबसे नया नाम बेन स्टोक्स का है। बता दें, पिछले साल 2022 में बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया था ताकि वो टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेले और अपने वर्कलोड को कम कर पाए।

हालांकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इंग्लैंड टीम को उनकी बेहद जरूरत है। यही वजह है कि बेन स्टोक्स आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

तमाम फैंस भी इस बात से काफी खुश है कि बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी की है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम की ओर से भी खेलेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें बेन स्टोक्स को भी शामिल किया गया है।

2- इमरान खान

Imran Khan of Sussex in 1981. (Photo by Patrick Eagar/Popperfoto/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बता दें, इमरान खान ने 1987 में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि उस समय के पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया उल हक ने इमरान खान से यह अपील की कि वो अपना संन्यास वापस ले ले। इमरान खान ने उनकी बात सुनी और उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए पाकिस्तान को उनका पहला वनडे वर्ल्ड कप 1992 में जिताया।

बता दें, 1992 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने विरोधी टीम का आखिरी विकेट झटका और पाकिस्तान टीम को जीत दिलाई।

3- शाहिद अफरीद

Shahid Afridi. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कई बार संन्यास की घोषणा की लेकिन टीम की जरूरत की वजह से उन्हें बार-बार अपने फैसले से यू-टर्न लेना पड़ा। उन्होंने 2017 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और उसके बाद उन्होंने अपने इस फैसले से वापसी नहीं की। शाहिद अफरीदी ने 2006 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था ताकि वो वनडे क्रिकेट को ज्यादा महत्व दे पाए। हालांकि दो हफ्ते बाद ही उन्होंने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया।

हालांकि टीम के लिए एक और टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्होंने टेस्ट प्रारूप से पूरी तरह से संन्यास ले लिया। इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया।

हालांकि 5 महीने बाद ही उन्होंने अपने इस फैसले से यू-टर्न लिया। अंत में उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया।

4- केविन पीटरसन

Kevin Pietersen century. (Photo by Tom Shaw/Getty Images)

केविन पीटरसन को सिर्फ इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है। एशेज 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केविन पीटरसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और विरोधी टीम के गेंदबाजों को आश्चर्यचकित कर दिया था।

केविन पीटरसन ने तीनों ही प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। 2010 टी-20 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था और केविन पीटरसन को इसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से नवाजा गया था। हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ किसी चीज की बहस को लेकर उन्होंने 2011 में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

हालांकि 2 महीने के भीतर ही उन्होंने अपने इस फैसले से वापसी ली और इंग्लैंड के लिए 8 वनडे और एक टी-20 मैच और खेला। हालांकि इसके बाद केविन पीटरसन के साथ मैदान के बाहर कई विवाद सुनने को मिले और जनवरी 2014 तक उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। 2018 में उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

5- जवागल श्रीनाथ

Javagal Srinath. (Photo by Ross Setford/Getty Images)

जवागल श्रीनाथ को दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने भारत के लिए वनडे में 315 विकेट झटके हैं। यही नहीं जवागल श्रीनाथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 550 विकेट अपने नाम किए है।

जवागल श्रीनाथ ने 2002 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि उस समय के भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे काफी बातचीत की और यह अपील की कि 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को उनकी जरूरत है।

श्रीनाथ गांगुली की बात को मना नहीं कर पाए और वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 11 मुकाबलों में 23.06 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए। वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। हालांकि फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 125 रनों से करारी शिकस्त मिली और जवागल श्रीनाथ को इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया।

আরো ताजा खबर

22 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)1) मेलबर्न टेस्ट से पहले नेट्स में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, भारत की बढ़ी मुश्किलें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर...

अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित और राहुल, तो किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, जानिए यहां

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें  बढ़ा...

ट्रैविस ‘Head’ache’ करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं, उनका रोकना मुश्किल”- पूर्व भारतीय हेड कोच का बड़ा बयान

Travis Head (Photo Source: Getty Images)जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड एकमात्र ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को लगातार चुनौती दी है। यह पहली बार नहीं है जब...

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, रोहित के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम...