Ravi Shastri (Image Credit- Twitter X)
शिखर धवन ने 24 अगस्त को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर दिया। इस फैसले के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर शिखर धवन को उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी।
बता दें कि, शास्त्री ने सात साल तक टीम इंडिया को कोचिंग दी है। इस दौरान उन्होंने धवन के साथ भी काम किया, जो 2018 तक टेस्ट टीम का हिस्सा थे। शास्त्री के नेतृत्व में भारत ने 2018 में यूएई में एशिया कप जीता था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।
धवन टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए पहली पसंद के ओपनर थे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर काफी मैचों में ओपनिंग की थी और बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। रवि शास्त्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने धवन को टीम इंडिया के लिए उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
उनकी पोस्ट में लिखा था:
“अपनी रिटायरमेंट का आनंद लें, शिकी बॉय! आपने कोच और निर्देशक के रूप में मेरे 7 वर्षों के दौरान मुझे बहुत खुशी दी और मेरा मनोरंजन किया। ICC टूर्नामेंट, एशिया कप और गाले में आपकी मैच-विजेता पारी हमेशा याद रखी जाएगी। आप अभी भी यंग हैं और खेल में योगदान देने के लिए आपके पास बहुत सारे तरीके हैं। गॉड ब्लेस यू। 🙌 @SDhawan25।”
Enjoy your retirement, Shiki Boy! You brought me so much joy and entertainment during my 7 years as coach and director. Your match-winning innings in ICC tournaments, Asia Cups, and that unforgettable knock in Galle will always be remembered. You’re still young and have plenty of… https://t.co/F6uATUaFnV
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 25, 2024
Shikhar Dhawan का क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जब उन्हें अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला। इसके बाद धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
शिखर धवन का टेस्ट करियर
धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
शिखर धवन का वनडे करियर
167 वनडे मैचों में धवन ने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
शिखर धवन का टी20 करियर
वहीं 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में धवन ने 27.92 की औसत से 11 अर्धशतक के साथ 1759 रन बनाए हैं।