
Virat Kohli And Anushka Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत अपने नाम की है, इस दौरान Virat Kohli ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक भी पूरा किया। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट फैन्स जमकर कोहली पर प्यार बरसा रहे हैं, इस बीच अब अनुष्का शर्मा ने भी विराट के लिए खास इंस्टा स्टोरी लगाई है और वो सुपर वायरल हो गई है।
इस हार ने बिगाड़ी पाकिस्तान टीम की गणित
एक तरफ भारतीय फैन्स टीम इंडिया की जीत और Virat Kohli के शतक का जश्न मना रहे हैं, दूसरी ओर पाकिस्तानी फैन्स का दिल टूट गया है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम की ये लगातार दूसरी हार है, ऐसे में अब टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं और साथ ही पाक टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच सिर्फ औपचारिकता के लिए खेलेगी।
Virat Kohli के लिए काफी प्यारी इंस्टा स्टोरी लगाई है Anushka भाभी ने
*पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने खेली 100 रनों की नाबाद पारी।
*वहीं वाइफ Anushka ने कोहली के लिए शेयर की एक खास इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी पर अनुष्का ने विराट की मैच के बाद वाली तस्वीर शेयर की है।
*तस्वीर में आंख मार रहे हैं विराट, अनुष्का ने हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी लगाया।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की Anushka भाभी ने Virat Kohli के लिए

(Image Credit- Instagram)
एक नजर डालते हैं इस जश्न वाले वीडियो पर भी
View this post on InstagramD N WYATT – 57
Ellyse perry – 90
Villani kadhu ani nuv deniki vachavu smriti papa 🥴🥴
18* Smriti :- Nenu captain ni na istam.. 🫠Super over bowling and batting by
Sophie Ecclestone🔥🔥🔥#UPWvsRCBW #WPL2025 pic.twitter.com/BCHRT1TLy7— 𝐒𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐍𝐊 (@Kumaran4NTR) February 24, 2025
A post shared by ICC (@icc)
किस-किस ने कमाल किया इस मैच में?
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन किया, इस दौरान कुलदीप यादव ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। तो हार्दिक ने 2 अहम विकेट लिए, फिर जडेजा के साथ-साथ अक्षर और हर्षित के खाते में 1-1 विकेट आया। वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली का शतक देखने को मिला, तो श्रेयस अय्यर ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। अब टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच बाकी है, जो 2 मार्च को दुबई में होगा और इस मैच में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। दूसरी ओर कीवी टीम ने भी टूर्मामेंट का आगाज जीत के साथ किया है।