(Image Credit- Instagram)
Sri Lanka टीम ने अपने खेल से एक बार फिर से फैन्स को निराश किया है, एक समय लंका टीम को मात देना बहुत मुश्किल काम हुआ करता था लेकिन अब कहानी पूरी तरह बदल चुकी है। जहां टीम इंडिया के खिलाफ भी श्रीलंका टीम के हाथ से टी20 सीरीज निकल गई है और इस बीच एक फैन का रिएक्शन सुपर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के पास है सूपड़ा साफ करने का मौका
Sri Lanka के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, ऐसे में SKY की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार 2 मैच जीत चुकी है और सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास तीसरा मैच जीतकर, श्रीलंका टीम का सूपड़ा साफ करने का एक मौका है और कप्तान SKY का फोकस भी उसी पर होगा।
Sri Lanka टीम के फैन्स का दुख खत्म होने का नाम नहीं लेता
*दूसरे टी20 मैच से एक वीडियो हो रहा है एक समय सोशल मीडिया पर वायरल।
*वीडियो में हार्दिक पांड्या Sri Lanka के खिलाफ तेजी से रन बटोर रहे थे।
*इस दौरान स्टेडियम में लंकाई टीम की एक फैन का रिएक्शन देखने लायक था।
*जहां अपनी टीम की हार देखर ये फैन्स काफी निराश और हताश नजर आ रही थी।
इस वीडियो में नजर आया Sri Lanka टीम के फैन का रिएक्शन
.@HardikPandya7 puts the final touches on a clinical performance by #TeamIndia #SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/xyhAUxq0yI
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 28, 2024
विराट और रोहित पहुंच गए हैं श्रीलंका
दूसरी ओर 2 अगस्त से टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, इसी वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी श्रीलंका पहुंच गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने परिवारों के साथ वक्त बिता रहे थे, साथ गंभीर के कहने पर ये दोनों वनडे सीरीज खेलने आए हैं वरना दोनों ने इस सीरीज से रेस्ट लेने का पूरा मन बना लिया था। वैसे इस वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव के अलावा ना हार्दिक पांड्या हैं और ना ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। इस सीरीज के बाद फिर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ होगी। ये सीरीज भारती मैदानों पर खेली जाएगी और WTC का हिस्सा होगी।
ये तस्वीर सामने आई है कोहली की श्रीलंका से
KING KOHLI AT COLOMBO…!!! 🐐
– It’s time to rule ODIs again. [RevSportz] pic.twitter.com/x2kOZufGsd
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2024