BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इधर RCB टीम का घटिया प्रदर्शन जारी है, उधर विराट युवा खिलाड़ियों को पार्टी दे रहे हैं

इधर RCB टीम का घटिया प्रदर्शन जारी है उधर विराट युवा खिलाड़ियों को पार्टी दे रहे हैं

इधर RCB टीम का घटिया प्रदर्शन जारी है उधर विराट युवा खिलाड़ियों को पार्टी दे रहे हैं

(Image Credit- Instagram)

RCB टीम ने एक बार फिर से अपने फैन्स को निराश किया है, जहां इस टीम ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया है। लेकिन उसके बाद भी टीम को किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है और ये खिलाड़ी पार्टी करने में लगे हैं। जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है और कुछ तस्वीरें सामने आई है।

एक मैच किसके खिलाफ जीता था RCB टीम ने?

RCB टीम ने अभी तक 8 मैच खेल लिए हैं इस सीजन में, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और टीम बाकी के सारे मैच हारी है। फाफ की कप्तानी वाली टीम ने एक मैच पंजाब के खिलाफ जीता था, जिसके बाद ये टीम वापस जीत की पटरी पर लौट ही नहीं पाई और अब टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना लगभग टूट गया है।

क्रिकेट में पीछे और पार्टी करने में आगे है RCB टीम

*हाल ही में RCB टीम के बल्लेबाज अनुज रावत ने एक तस्वीर की थी पोस्ट।
*तस्वीर में RCB टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ नजर आए विराट कोहली।
*विराट सभी खिलाड़ियों को लेकर गए थे खुद के one8 commune ररेस्टोरेंट में।
*लेकिन इस दौरान टीम के कप्तान यानी की फाफ नहीं आए नजर।

RCB टीम के खिलाड़ियों की ये तस्वीर आई है सामने

View this post on Instagram

A post shared by ANUJ RAWAT (@anujrawat_1755)

आज का दिन खास है विराट कोहली के लिए

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

स्टार खिलाड़ी रहे पूरी तरह से फ्लॉप

जी हां, RCB टीम के फ्लॉप होने का बड़ा कारण उनके स्टार खिलाड़ी है, जो किसी भी मैच में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लिए बल्लेबाजी में हर बार विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ही स्कोर कर रहे हैं, तो बाकी के बल्लेबाज फेल रहे। वहीं टीम की गेंदबाजी को क्रिकेट के जानकारों ने घटिया बताया और टीम के पास अनुभवी स्पिनर ना होना सबसे बड़ी कमी रही। ऐसे में फैन्स का इस साल भी RCB को खिताब जीतते देखने का सपना महज सपना बनकर ही रह गया है, साथ ही फैन्स चाहते हैं कि विराट भी अब इस टीम को छोड़ दे।

Exit mobile version