(Image Credit- Instagram)
सरफराज खान की तरह उनके भाई Musheer Khan भी घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बना रहे हैं, जहां रेड बॉल क्रिकेट में मुशीर ने काफी कम मैचों में दमदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। लेकिन अब मुशीर से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है, जो आप सभी का एक बार के लिए दिल तोड़ देगी और इस बीच सरफराज की इंस्टा स्टोरी भी वायरल हो रही है।
Musheer Khan का कैसा रहा है करियर?
वैसे Musheer Khan ने टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन इस खिलाड़ी की असली पहचान मुंबई टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए बनी है। जहां कुछ ही समय पहले ही मुशीर ने Duleep Trophy में शतक ठोका था, तो दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 716 रन बनाते हुए 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी लगाया है।
ये क्या हो गया Musheer Khan के साथ में?
*कार से लखनऊ जाते समय Musheer Khan हुए सड़क हादसे का शिकार।
*गंभीर रूप से घायल हुए मुशीर, जिसके बाद Irani Cup से भी हुए बाहर।
*रणजी ट्रॉफी के शुरूआती मैच करेंगे मिस, लगभग 2 महीने नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट।
*वहीं भाई सरफराज ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई दिल टूटने वाली इमोजी, बाद में की डिलीट।
अपने पिता के साथ सरफराज और मुशीर की तस्वीरें
A post shared by Naushad Khan (@musheerkhan.97)
सरफराज खान को नहीं मिला दोनों टेस्ट मैचों में मौका
दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कुल 2 मैच है, पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया जीत गई है और दूसरा कानपुर में खेला जा रहा है जो बारिश से काफी प्रभावित हुआ है। दूसरी ओर सरफराज खान का दोनों ही टेस्ट मैचों के लिए अंतिम 11 में चयन नहींं हुआ है, जिसका कारण है टेस्ट में केएल राहुल विराट की वापसी। ऐसे में सरफराज अब एक अक्टूबर से Irani Cup में खेलते हुए नजर आएंगे मुंबई की टीम से रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ। ईरानी कप में मुंबई टीम की कप्तानी रहाणे करेंगे, तो रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ होंगे।