BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इधर टीम इंडिया से ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का हुआ डेब्यू, उधर SKY ने जीत लिया दिल

इधर टीम इंडिया से ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का हुआ डेब्यू, उधर SKY ने जीत लिया दिल

इधर टीम इंडिया से ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का हुआ डेब्यू, उधर SKY ने जीत लिया दिल

(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां इस मुकाबले के जरिए ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने भारतीय टीम से अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये काफी इमोशनल पल था, लेकिन मैदान से बाहर भी टीम का एक खिलाड़ी इन दोनों के लिए काफी ज्यादा खुश था।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को किसने दी कैप?

ध्रुव जुरेल की अंतिम 11 में एंट्री केएस भरत के जगह हुई है, तो सरफराज श्रेयस अय्यर की जगह खेल रहे हैं। वहीं मुकाबला शुरू होने से पहले अनिल कुंबले ने सरफराज को टेस्ट डेब्यू कैप दी, तो ध्रुव को कैप देने का काम दिनेश कार्तिक ने किया। वहीं इस दौरान मैदान पर सरफराज खान के पिता और वाइफ मौजूद थी, कैप मिलते ही ये दोनों काफी ज्यादा इमोशनल हो गए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

SKY बहुत खुश हैं ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के लिए

*सूर्यकुमार यादव की एक इंस्टा स्टोरी हो रही है तेजी से वायरल।
*इस इंस्टा स्टोरी में SKY ने ध्रुव जुरेल और सरफराज खान की तस्वीर लगाई।
*ध्रुव और सरफराज इस तस्वीर में टेस्ट कैप के साथ आ रहे हैं नजर।
*SKY हर खिलाड़ी का इस तरह बढ़ाते हुए नजर आते हैं हर बार उत्साह।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के लिए सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी

दोनों खिलाड़ियों को कैप मिलने वाला वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

3 प्रमुख बल्लेबाज रहे फेल

वहीं राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के 3 प्रमुख बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया, दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी सस्ते में आउट हो गए। तो गिल का तो खाता तक नहीं खुला, दूसरी ओर पाटीदार फिर से कुछ नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह आए हैं, लेकिन वो अब लगातार फ्लॉप हो रहे हैं 22 गज पर। अब देखना अहम होगा की इस खिलाड़ी को आगे के मुकाबले में मौका मिलता है या नहीं।

Exit mobile version