(Photo Source: Twitter)
आज एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां इस मैच का नेपाल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आगाज किया था। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी शायद आज हाथों में तेल लगाकर उतरे थे, क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लगातार कैच छोड़ है, इस बीच कोच द्रविड़ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जडेजा ने कराई टीम इंडिया की वापसी
दूसरी ओर मैच शुरू होते ही नेपाल के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी थी, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि नेपाल एक विशाल स्कोर बना लेगी। लेकिन फिर सर जडेजा गेंदबाजी करने आए और पूरी कहानी ही बदल गई। जहां अभी तक जडेजा ने कुल 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
द्रविड़ हंस रहे थे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कैच छोड़ने पर!
*भारतीय टीम ने आज नेपाल के खिलाफ किया फील्डिंग में काफी ज्यादा निराश।
*शुरूआत में विराट, अय्यर और ईशान किशन ने छोड़े आसान कैच।
*इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*वीडियो में टीम इंडिया के कोच द्रविड़ कैच छूटने के बाद हंसते नजर आए।
टीम इंडिया के कोच का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
कैच छोड़ रहे भारतीय खिलाड़ी, कोच द्रविड़ हंस रहे pic.twitter.com/f821U1ROJt
— binu (@sachhikhabars) September 4, 2023
इन तीनों खिलाड़ियों ने आज छोड़े थे कैच
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
बारिश ने कई बार मैच में डाला खलल
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब नेपाल के खिलाफ जारी मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां कई बार बारिश के कारण इंडिया-नेपाल के मैच को रोका गया है। दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक नेपाल टीम 200 रनों के करीब पहुंच गई है और टीम के कुल 7 विकेट गिर गए हैं। ऐसे में अब ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक भी हो सकता है और अगर फिर से बारिश होती है तो फिर दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में काफी मुश्किल हो सकती है।