Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पारी की दूसरी ही गेंद पर वापस पवेलियन भेज दिया।
रोहित शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। तमाम लोगों को उनसे यही उम्मीद थी कि इस मैच में भी वो अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा और चार रन बनाकर वो आउट हो गए। इस मैच में श्रीलंका की ओर से रोहित शर्मा का विकेट दिलशान मधुशंका ने झटका। रोहित शर्मा ने पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद दूसरी गेंद पर वो बोल्ड हो गए।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत ने 6 मैच खेले और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है और वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुके है। उन्होंने अभी तक छह मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
भारतीय टीम अभी तक एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं झेली है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो जब उनका विकेट गिरा तब उनकी पत्नी Ritika Sajdeh का रिएक्शन भी देखने वाला था। उन्हें खुद भरोसा नहीं हो रहा था कि रोहित शर्मा इस मुकाबले की दूसरी ही गेंद पर आउट कैसे हो गए।
भले ही भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है लेकिन टीम के पास और भी कई अच्छे बल्लेबाज हैं जो श्रीलंका के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकते हैं। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी।