(Image Credit- Instagram)
संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स धाकड़ प्रदर्शन कर रही है, जहां इस टीम ने लीग का आगाज दमदार अंदाज में किया था। भले ही लीग स्टेज के आखिरी मुकाबलों में RR को हार मिली थी, लेकिन उसके बाद भी ये टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। जिसके बाद एलिमिनेटर मैच में RR ने RCB को हराते हुए क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली और इस जीत को देख Jos Buttler का दिल भी गार्डन-गार्डन हो गया।
Jos Buttler ने क्यो छोड़ा RR टीम का साथ?
IPL 2024 में भी Jos Buttler राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर उनके देश के बोर्ड यानी की ECB ने एक फरमान जारी कर दिया था। जिसके तहत टी20 वर्ल्ड कप के चुने गए जो खिलाड़ी IPL खेल रहे थे, उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए भारत से वापस आने को कहा था और इस लिस्ट में बटलर का नाम भी था। इसी कारण से बटलर ने RR टीम का साथ छोड़ दिया था बीच में ही और कहा था कि में टीम से ट्रॉफी के साथ अब वीडियो कॉल पर बात करूंगा।
राजस्थान रॉयल्स की जीत देख Jos Buttler का दिल हुआ गार्डन-गार्डन
*RCB के खिलाफ मिली जीत के बाद Jos Buttler ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
*बटलर ने संजू का एक पोस्ट किया शेयर, साथ ही अंग्रेजी में लिखा- YES BOYS
*अपने देश लौटने के बाद भी बटलर लगातार RR टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।
*अब राजस्थान रॉयल्स टीम क्वालीफायर-2 में SRH के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी ।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने बजाई दिनेश कार्तिक के लिए तालियां
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
प्लेऑफ से पहले लगातार हार रही थी संजू की टीम
जी हां, प्लेऑफ के मैच शुरू होने से पहले RR टीम लगातार मैच हार रही थी, जिसके बाद लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद ये टीम तीसरे स्थान पर रही और RR को फिर एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा। इस दौरान राजस्थान टीम SRH, DC, CSK और पंजाब से मैच हारी थी।