Rohit Sharma And Ritika (Image Credit- Instagram)
साल 2023 ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वो दुख दिया है, जो उन्हें अपनी जिंदगी भर याद रहने वाला है। लेकिन वो कहते है ना आगे बढ़ने का नाम ही जिंदगी है, हिटमैन भी अब वर्ल्ड कप की हार से आगे बढ़ना का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इसमें उन्हें काफी परेशानी हो रही है, वहीं अब उन्होंने साल 2024 का स्वागत किया है अपने ही अंदाज में।
वर्ल्ड कप की हार ने कप्तान रोहित शर्मा के लिए सब कुछ बदल दिया
वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के कई दिनों बाद कप्तान रोहित का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने फाइनल में मिली हार पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि इस हार से निकला आसान नहीं है, फाइनल के बाद परिवार वालों ने काफी ज्यादा साथ दिया था। आगे बोलते हुए हिटमैन ने कहा था कि जो भी फैन मिला उन्होंने हमारी जमकर तारीफ की और हां मुझे भी अपनी टीम के प्रदर्शन पर काफी गर्व है।
कप्तान रोहित शर्मा की मुस्कान लौट आई साल 2024 के साथ
*टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया शेयर।
* इस पोस्ट की तस्वीर में रोहित अपनी वाइफ रितिका के साथ में नजर आ रहे हैं।
*कपल पार्टी मूड में नजर आ रहा है, तस्वीर के कैप्शन में 2024 को लेकर लिखा है।
*दूसरी ओर रोहित के चेहरे पर ये मुस्कान देख फैन्स काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
वाइफ के साथ कप्तान रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
बेटी के जन्मदिन पर खास वीडियो किया था फैन्स के साथ शेयर
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
हिटमैन इस वक्त थोड़े टेंशन में जरूर होंगे
जी हां, रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की थी, लेकिन पहला ही टेस्ट मैच टीम इंडिया हार गई। साथ ही हिटमैन टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं, ऐसे में रोहित थोड़े टेंशन में जरूर होंगे। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा और अफ्रीका अभी सीरीज में 1-0 से आगे है।