Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के पास इस समय एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं, जिसमें से सबसे अनुभवी अभी मोहम्मद शमी हैं। फिलहाल शमी क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उसके बाद भी वो फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं। जिसका नजारा हाल ही में उनकी इंस्टा रील्स के जरिए देखने को मिला है, जहां ये गेंदबाज जमकर वर्कआउट कर रहा है।
फिटनेस पर पहले नहीं था मोहम्मद शमी का इतना ध्यान
किसी भी तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस काफी ज्यादा अहम होती है, कुछ सालों पहले तक मोहम्मद शमी को फिटनेस से कोई खास मतलब नहीं था। ऐसे में शमी का करियर ज्यादा लंबा चलता हुआ नजर नहीं आ रहा था, जिसके बाद इस गेंदबाज ने NCA में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और खुद को टेस्ट क्रिकेट का सबसे सफल गेंदबाज बनाया।
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप की तैयारी अभी से कर रहे हैं!
*सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं मोहम्मद शमी।
*हाल ही में एक नई इंस्टाग्राम रील शेयर की है गेंदबाज शमी ने।
*जहां इस रील वीडियो में वर्कआउट कर रहा है तेज गेंदबाज।
*शमी कंधों को मजबूत करने के लिए उठा रहे हैं काफी ज्यादा वजन।
इंस्टाग्राम पर फिटनेस से जुड़ी ये रील शेयर की है मोहम्मद शमी ने
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
एक्टर सोनू सूद के जन्मदिन पर तेज गेंदबाज का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
क्यों लिया शमी ने क्रिकेट से ब्रेक?
तेज गेंदबाज शमी काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनको अपने शरीर को आराम देना था। इसके चलते मोहम्मद शमी WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आए, जिसके बाद सभी को उम्मीद है की शमी का चयन एशिया कप की टीम में होगा और फिर वो इस साल होने वाला 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। अब देखना अहम होगा की सेलेक्टर्स का इस तेज गेंदबाज को लेकर क्या प्लान रहने वाला है आगे आने वाली सीरीजों के लिए।