BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इंदौर में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास, मैच खत्म होने के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान

#image_title

Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)

14 जनवरी को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। बता दें, पहले टी20 मैच को भी भारतीय टीम ने छह विकेट से अपने नाम किया था।

दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 34 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। बता दें, दूसरे टी20 में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए थे जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पहले विराट कोहली और फिर शिवम दुबे के साथ जबरदस्त साझेदारी की।

मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके मुताबिक वो सिर्फ अपने आपको साबित करना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, ‘मुझे कहा गया था कि मैदान पर उतरकर अपने आपको साबित करो और मैं वही करने की कोशिश कर रहा था। मैं यही कोशिश कर रहा था कि खराब गेंदों पर कड़ा प्रहार करूं। मैं अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत देना चाहता था। मैं यही चाहता था कि देर तक बल्लेबाजी करूं और अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाऊं।’

विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करके मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है: यशस्वी जायसवाल

युवा बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘मैं अभ्यास सत्र के दौरान कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं यही चाहता हूं कि जब भी मुझे मौका मिले मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और ऐसा ही कुछ मैं इस मैच में भी करने को देख रहा था।’

विराट कोहली के साथ अपनी साझेदारी को लेकर जायसवाल ने कहा कि, ‘विराट कोहली भैया के साथ बल्लेबाजी करते हुए मुझे काफी अच्छा लगा। जब भी मैं उनके साथ बल्लेबाजी करता हूं मुझे काफी सम्मानित महसूस होता है। मुझे उनसे काफी चीजों के बारे में पता चलता है और मैं उनसे लगातार बातचीत करता रहता हूं। हम लोग यही बात कर रहे थे की लॉन्ग ऑन और मिड ऑफ की ओर शॉट्स खेलना ज्यादा आसान है और हम लोग वही कोशिश कर रहे थे।’

Exit mobile version