(Image Credit- Instagram)
अब से कुछ ही देर में एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मैच यानी की इंडिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो जाएगा, जहां इस मैच को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। तो दूसरी तरफ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत पर होगा, इस बीच टीम इंडिया के साथ एक खास शख्स भी लंका में मौजूद है।
इंडिया-पाकिस्तान मैच से होती है काफी कमाई
दूसरी ओर जब भी इंडिया और पाकिस्तान का मैच होता है, तब सभी की जमकर कमाई होती है। फिर चाहे मैच दिखाने वाला OTT प्लेटफॉर्म हो या फिर स्पोर्ट्स चैनल, साथ ही जिस स्टेडियम में मैच खेला जाता है वहां सभी टिकट बिक जाती है। इसलिए इंडिया और पाकिस्तान का मैच शनिवार या रविवार को खेला जाता है, जब सभी लोगों की छुट्टी होती है।
इंडिया-पाकिस्तान मैच में हुई Ajit Agarkar की एंट्री
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर सामने आया है एक नया वीडियो।
*इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी कर रहे थे जमकर अभ्यास।
*वहीं टीम इंडिया के साथ इस दौरान मौजूद थे चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar
*टीम के साथ काफी कम नजर आते हैं किसी भी दौरे पर चीफ सेलेक्टर।
इस वीडियो में नजर आए चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
पाकिस्तानी कप्तान से मिलने पहुंचे थे हिटमैन
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। इस दौरान कप्तान रोहित ने खुद जाकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की थी, दोनों के बीच थोड़ी देर बात हुई और इस दौरान कप्तानों ने एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा। वहीं अभ्यास सत्र के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं। एक वीडियो में तो मोहम्मद सिराज हारिस को गेंदबाजी के टिप्स देते हुए नजर आए थे और उस वीडियो को भी PCB ने पोस्ट किया था।
रोहित और बाबर का वीडियो
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)