
Jamie Smith (Pic Source-X)
इंग्लैंड को अब इंडिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। हालांकि आगामी वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ चोटिल होने की वजह से पहले दो वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेमी स्मिथ का आगामी वनडे सीरीज में भाग लेना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
बता दें कि, जेमी स्मिथ ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया था। इस धाकड़ खिलाड़ी ने दूसरे और तीसरे मैच में भाग लिया था और दो मुकाबलों में 28 रन बनाए थे। इससे पहले चोटिल जोस बटलर की अनुपलब्धता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने में खेली गई अपने घर में वनडे सीरीज में जेमी स्मिथ ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भाग लिया था।
जेमी स्मिथ के अलावा इंग्लैंड के पास दो विकेटकीपर-बल्लेबाज और मौजूद हैं। यह दो खिलाड़ी हैं फिल साल्ट और जोस बटलर। जोस बटलर की बात की जाए तो चोट से ठीक होने के बाद उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सिर्फ बल्लेबाज के रूप में भाग लिया है और विकेटकीपिंग का जिम्मा फिल साल्ट या जेमी स्मिथ ने उठाया है।
रेहान अहमद को वनडे सीरीज के लिए इंडिया में ही रहने के लिए कहा गया है
रिपोर्ट के मुताबिक शानदार लेग स्पिनर रेहान अहमद को वनडे सीरीज के लिए इंडिया में ही रहने के लिए कहा गया है। रेहान अहमद इंडिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इंग्लैंड टीम में पहले शामिल नहीं किया गया था लेकिन टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद उनकी स्क्वॉड में वापसी हुई है।
रेहान अहमद के अलावा इंग्लैंड के पास आदिल रशीद जैसे अनुभवी स्पिनर भी हैं जबकि जोस बटलर के पास विकल्प के रूप में ऑलराउंडर नियम लिविंगस्टोन और जैकब बैथेल भी हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है और पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा और अंतिम मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

