Dinesh Karthik INDA vs PAKA (Photo Source: Twitter)
इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान-ए के खिलाफ 128 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल 23 जुलाई को कोलंबो में खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बोर्ड पर लगाए थे। तय्यब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए 40 ओवरों में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अभिषेक शर्मा ने 61 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। इसी बीच भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पाकिस्तान-ए टीम को जीत की बधाई देते हुए नजर आए। वहीं दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारत की हार 2017 चैपियंस ट्रॉफी की याद दिलाती है।
इंडिया-ए के हार के बाद दिनेश कार्तिक ने कही यह बात
दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान-ए के इमर्जिंग एशिया कप 2023 में जीत के बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘पाकिस्तान-ए ने अच्छा खेला। भारत-ए ने अच्छा प्रयास किया, कड़ी हार फाइनल तक एक शानदार टूर्नामेंट खेलने के बाद निगलने के लिए हमेशा एक कड़वी गोली। आप जीते हैं और सीखते हैं क्या आपमें से कुछ को इस परिणाम के बाद चैपियंस ट्रॉफी 2017 की याद आ जाएगी।’
यह भी पढ़े- WI v IND: WTC में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट मैच
Well played Pakistan A.
Well tried India A .Tough loss . Always a bitter pill to swallow after playing a convincing tournament all the way to the finals .
You live and learn 🙂
Were some of you’ll reminded of the champions trophy 2017 after this result #EmergingAsiaCup2023
— DK (@DineshKarthik) July 23, 2023
दोनों मैचों के बीच है काफी समानता
आपको बता दें चैपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल ओवल में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त दी थी। दोनों खेलों में आश्चर्यजनक समानताएं है। पहला यह है कि यश धुल और विराट कोहली दोनों ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं दूसरी समानता यह है कि पाकिस्तान के ओपनर सईय अयूब को चौथे ओवर में नो बॉल के चलते जीवनदान मिला था।
वहीं 2017 में फखर जमान को जसप्रीत बुमराह ने नो बॉल के चलते जीवनदान दिया था। दोनों खेल के बीच एक अन्य समानता यह हैं कि पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी के बीच 100 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। ग्रुप स्टेज में टीम को हराने के बाद भारत 100 से अधिक रनों से मैच हार गया।
यहां पढ़े- क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें