धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन इस बार नई टीम से IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जहां ये खिलाड़ी अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। दूसरी ओर ईशान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, जिसका नजारा उन्होंने लीग के आगाज से पहले दिखा दिया है और अपने ही टीम के गेंदबाजों की क्लास लगा दी है। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL के जरिए करना चाहेंगे टीम इंडिया में वापसी
दूसरी ओर ईशान किशन को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद उनका बीसीसीआई से विवाद हुआ था, जिसके बाद से वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अब ईशान का फोकस IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन करने पर होगा, जिसके दम पर वो टीम इंडिया में वापसी कर सके। वैसे ईशान ने 2024 में लगातार घरेलू क्रिकेट खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन दमदार रहा था लेकिन उसके बाद भी वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए। बोर्ड से विवाद श्रेयस अय्यर का भी हुआ था, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया में दमदार वापसी कर खुद को साबित किया और उन्हें कोच गौतम गंभीर का पूरा साथ मिला।
ईशान किशन ने गेंद के धागे खोल दिए बॉस
*सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वाड मैच में ईशान किशन ने किया बेहद धाकड़ प्रदर्शन।
*जहां इस दौरान ईशान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए खेली कुल 2 शानदार पारियां।
*पहले 24 गेंदों में बनाए 64 रन, उसके बाद 30 गेंदों पर खेली 73 रनों की नाबाद पारी।
*साथ ही टीम ने ईशान की बल्लेबाजी का वीडियो भी किया सोशल मीडिया पर शेयर।
क्या गजब की बल्लेबाजी की है ईशान किशन ने
समय-समय पर पूरी टशनबाजी दिखाता है ये खिलाड़ी
IPL 2025 के लिए SRH टीम कुछ इस प्रकार है
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।