Team India (Image Credit- Twitter)
ये बात सही है कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले काफी समय से कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में असफल रही है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्राॅफी को अपने नाम किया था।
तो वहीं तब से लेकर अब तक टीम इंडिया कोई भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। हालांकि, टीम इंडिया के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हमेशा टीम में रहे हैं, लेकिन फिर भी लगभग 10 सालों से भारतीय टीम कोई भी ट्राॅफी अपने नाम नहीं कर पाई है। दूसरी ओर अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच और टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने टीम इंडिया पर कटाक्ष किया है।
Daren Sammy ने टीम इंडिया पर किया कटाक्ष
बता दें कि डैरेन सैमी ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा- जब आप उन खिलाड़ियों को देखते हैं, तो लगता है कि वे तैयार हैं और ऐसा (आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में) करने में सक्षम है। हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भारत ने साल दर साल तैयार किए हैं, लेकिन आपको याद करना चाहिए कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स कौन जीत रहा है।
सैमी ने आगे कहा- जैसा कि मैंने कहा कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन जो बड़े टूर्नामेंट नहीं खेले हैं, लेकिन वे प्रदर्शन करते हैं। हार्दिक पांड्या युवा है, लेकिन भारतीय टीम अनुभवी है। लेकिन जब आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाते हो तो यह उस प्रणाली की बात करती है, जो इन युवा खिलाड़ियों को पैदा करती है।
सैमी के दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे इस बात को स्वीकार करते हैं कि टीम इंडिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन ये बात भी सच है कि भारत पिछले काफी समय से कोई भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि मैन इन ब्लू अपनी मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कैसा प्रदर्शन करते हैं?