BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इंटरनेशनल क्रिकेट में बडा उलटफेर करने के बाद बोले सिकंदर रजा, कहा- ‘हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से कुछ कदम दूर हैं’

#image_title

Zimbabwe Cricket. (Photo Source: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

पिछले कुछ दिनों से जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी में टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला खेला गया वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच। इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 35 रनों से मात दी। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज का 2023 वर्ल्ड कप खेलने का सपना लगभग टूट गया है।

इस मैच में जिम्बाब्वे की जीत में सबसे बड़ा योगदान टीम के सबसे ऑलराउंडर सिकंदर रजा का रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। वहीं जब बारी आई गेंदबाजी की तो वहां भी उन्होंने 2 अहम विकेट लिए। वहीं इस मुकाबले को जीतने के बाद सिकंदर रजा ने कुछ हैरान करने वाले बयान दिए हैं।

हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से कुछ कदम दूर हैं- सिकंदर रजा

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सिकंदर रजा ने टीम प्लान के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने टीम के लड़कों से कहा था बहादुरी के साथ लड़ते रहो। अगर हम ऐसा करेंगे तो बाकी का काम हमारी स्किल्स कर देंगी। हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से कुछ कदम दूर हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हमारी गेंदबाजी शानदार है। फिर भी मुझे लगा था कि हमने 20 से 30 रन कम बनाए। लेकिन हमारी भारत जाने की जो भूख है, उसने इन कम रनों की भरपाई कर दी। मुझे नहीं लगता कि हम सिर्फ अपने स्किल्स से जीत सकते थे. दर्शकों ने भी एक बड़ी भूमिका निभाई है।”

गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 13वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। इसके जवाब में दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में सिर्फ 233 रनों पर ही ढेर हो गई थी और जिम्बाब्वे इस मैच को 35 रनों से जीतने में कामयाब रहा था।

Exit mobile version