MS Dhoni (Image Credit- Instagram)
इन दिनों चेन्नई टीम IPL 2025 की तैयारियों में लगी हुई है, ऐसे में धोनी से जुड़ी कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो सामने आ जा रहे हैं। वहीं इस बार माही की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो मैदान की नहीं है और कुछ ही देर में इंटरनेट पर सुपर वायरल हो गई । साथ ही फैन्स को हद से ज्यादा पसंद आ रही है।
पहला मैच कब होगा चेन्नई टीम का?
वहीं IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी, जहां ये मैच मुंंबई टीम के खिलाफ होगा। साथ ही ये मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं और फिर से 22 गज पर धोनी अपनी छाप छोड़ने वाले हैं। वैसे साल 2024 में चेन्नई टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और RCB से अहम मैच हार गई थी।
धोनी का ये स्टाइल सबसे ज्यादा अलग है बॉस
*चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नई तस्वीर आई सामने।
*जहां इस वायरल तस्वीर में काफी ज्यादा अलग अवतार में नजर आ रहे हैं धोनी।
*धोनी ने वाइट शर्ट के नीचे पहन रखी है, वाइट रंग की लुंगी भी और लगाया है चश्मा।
*किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं माही, तस्वीर पर आए लाखों लाइक्स।
ये तस्वीर सामने आई है धोनी की
पहले ही धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं धोनी
दूसरी ओर चेन्नई टीम के कुछ वीडियो सामने आए हैं सोशल मीडिया पर, जो अभ्यास सत्र के हैं। इस दौरान धोनी पहली की तरह ही नेट्स में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, साथ ही वो लंबे-लंबे शॉट्स भी लगा रहे हैं। वैसे साल 2024 के सीजन में भी धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, साथ ही उस सीजन में वो चोटिल भी थे लेकिन उनसे बाद भी वो गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे थे। अब देखना अहम होगा की इस साल माही का 22 गज पर कैसा प्रदर्शन रहता है।