Shamar Joseph. (Image Source: Getty Images)
वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) इंजरी के कारण जारी इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन से बाहर हो गए हैं। तो वहीं अब वह इस इंजरी के कारण ILT20 में दुबई कैपिटल्स के नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि हाल में ही उन्होंने वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी।
हालांकि, इस मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान शमार जोसेफ को बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की एक घातक याॅर्कर गेंद ने चोटिल कर दिया था, जिसके बाद उनकी पैर की उंगली बुरी तरह घायल हो गई थी और उन्हें इसके बाद मैच से बाहर जाना पड़ा था।
लेकिन इसके बाद उन्होंने पेन किलर लेने के बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट से कहा था कि वह मैच में आखिरी विकेट गिरने तक गेंदबाजी करेंगे। जोसेफ का यह जज्बा खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।
तो वहीं शमार जोसेफ की ही शानदार गेंदबाजी के दम पर, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा ब्रिसबेन में 27 साल बाद किसी टेस्ट मैच में हराया था। जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 बड़े विकेट अपने नाम किए और टीम की 8 रनों से यादगार जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
PSL में आ सकते हैं नजर
साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह सीधे ILT20 में खेलते हुए नजर आने वाले थे, लेकिन अब वह दुबई जाने की बजाए वेस्टइंडीज रवाना होंगे और अपनी रिहैब की प्रिक्रिया को शुरू करेंगे। तो वहीं अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि शमार जोसेफ कितने समय में पूरी तरह से फिट हो पाते हैं? हालांकि, ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक बयान में उन्होंने कहा था कि वह हमेशा टीम के साथ टेस्ट मैच खेलने के लिए साथ रहेंगे।